नरपतगंज की अंचरा में लगी भीषण अग्निकांड में दस लाख का सामान जलकर राख

 

अररिया/सिटीहलचल न्यूज़

नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा थाना अंतर्गत अंचरा पंचायत स्थित वार्ड संख्या चार में शनिवार की रात अचानक आग लग जाने से चार घर सहित दस लाख रुपये की सामान जलकर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार फुलकाहा थाना अंतर्गत अंचरा पंचायत के वार्ड संख्या चार हनुमाननगर निवासी लत्तर दास पिता स्वर्गीय गोविंद दास के चार कच्ची आवासीय घर में शनिवार की रात अचानक आग लग जाने से घर समेत नगदी दस हजार, एक मोटरसाइकिल, होंडा पंप सेट, सिलाई मशीन, मिक्सी मशीन, धान,चावल, गेहूं, चौकी, पलंग सहित आठ बकरी में से चार बकरी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार बकरी आग से झूलस गई है। गृहस्वामी के अनुसार घर में रखे एक भी सामान को नहीं बचा पाया है

आग लगने के कारण घर में रखे सिलेंडर भी फट गया है। गृह स्वामी ने बताया कि आग कैसे लगा हम लोगों को कोई पता नहीं है। आस-पड़ोस के ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। घटना की जानकारी देर रात ही फुलकाहा थाना पुलिस को ग्रामीणों के द्वारा दिया गया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नगीना कुमार दल बल के साथ उक्त स्थान पर पहुंच कर जायजा लिया। वहीं घटना के बाद रविवार को पीड़ित गृहस्वामी के घर जनप्रतिनिधियों ने स्वजनों को सांत्वना देने पहुंच गए

वार्ड सदस्य हेमंत मंडल ने घटना की जानकारी नरपतगंज अंचल पदाधिकारी नरपतगंज को देते हुए जांच करवाने के लिए कहा गया है। अंचल पदाधिकारी शंभू प्रकाश ने बताया कि घटनास्थल पर राजस्व कर्मचारी को भेजा जा रहा है जांच करने के बाद गिल स्वामी को आपदा विभाग से राहत मुहैया उपलब्ध कराया जाएगा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *