गूंज पदाधिकारियों ने किया विद्यालय का निरीक्षण। बच्चों को प्रोत्साहित करने में लगे गूंज संस्था। नालन्दा जिले अंतर्गत राजगीर प्रखंड स्थित नाहू मध्य विद्यालय हसनपुर मध्य विद्यालय नूरसराय प्रखंड स्थित लोहड़ी कैड़ी ककड़ियां मध्य विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में गूंज पटना के अरुण उपधया जी ने सभी चयनित शिक्षण संस्थान में जाकर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ बच्चे को बैठने किआसन बच्चों को विद्यालय ड्रेस बैग पठन पाठन सामग्री के साथ स्वच्छता स्कूल में उपस्थिती बढ़ाने के लिए गूंज का कार्य क्रम है।
अरूण उपधया ने बताया कि जिले में सही से काम हो जिसके लिए गूंज संस्था नालन्दा जिले अंतर्गत ग्राम नियोजन केन्द्र बस्ती हरनौत के सचिव विनोद कुमार पांडेय और मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी नूरसराय के सचिव पुरुषोत्तम कुमार दीपज्योती कल्याण संस्थान नान्द पावापुरी के सचिव सुबोध कुमार रविदास के द्वारा गांव एवं विद्यालय में समाजिक सरोकार रखने हेतु उचित कार्य क्रम में भागीदारी सुनिश्चित करने कि जिम्मेदारी दी गई है। साथ में स्वच्छता श्रमदान का महत्व आपसी सहयोग भाईचारा कायम कर बच्चों के प्रति समर्पित शिक्षा के अधिकार दहेज़ मुक्त बिहार कि परिकल्पना है
मानव जीवन में एक यह भी महत्वपूर्ण कार्य में शामिल करने पर जोर दिया। ईस पर मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि गूंज संस्था के सहयोग से श्रमदान प्रेमियों को सम्मानित किया जाता है विद्यालय में बच्चों को बैठने के लिए आसन स्कूल टू स्कूल किट वितरण किया जा रहा है और चयनित सभी विद्यालयों में उपस्थिती बढ़ाने में सहायक होता नजर आ रहे हैं। शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा अनूज कुमार प्रधानाध्यापक शिक्षक कुमारी अध्यापिका कंचन सुजाता कुमारी रजनीश कुमार हीरालाल प्रधानाध्यापक के साथ सेव द चिल्ड्रन के विक्की कुमार शामिल थे ।