नालंदा जिला के गिरियक प्रखंड के गांव हरगावाॅ में मार्गदर्शन व पुस्तक वितरण का कार्यक्रम पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में होने को लेकर जनसंपर्क की गई। इस मौके पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामदेव चौधरी ने कहा कि इस एक दिवसीय कार्यक्रम में10वीं 11वीं 12वीं कक्षा के देश के जानकार प्रोफेसर द्वारा एससी एसटी ओबीसी एवं अल्पसंख्यक छात्र एवं छात्राओं को फुले अंबेडकर शिक्षा संस्थान व एजुकेशन फाॅर चेंज के द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा एवं एनसीईआरटी पुस्तक पर 50% एंंव अन्य पुुस्तक पर 80% छूट और कॉपी कम दाम पर वितरण किया जाएगा नाश्ता एवं भोजन मुफ्त दिया जाएगा मेधावी छात्र एवं छात्राओं को 10,000 रु स्कॉलरशिप दिया जाएगा अंत में एक स्वर से उपस्थित लोगों ने कहा कि नालंदा जिले के अलावे बिहार के अन्य राज्य से भी छात्र एवं छात्राओं को अधिक से अधिक संख्या में आने का आवाहन किए तथा उपस्थित होकर अपने सपने को साकार करें हम उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना करेंगे तथा इस एक दिवसीय कार्यक्रम में छात्र एवं छात्राओं के अलावे उनके माता-पिता के उपस्थिति अनिवार्य है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक द्वारा आरंभ है। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर कर सकते हैं। संपर्क नंबर 9570497272/7004901986 इस जनसंपर्क में मोहन चौधरी मनी चौधरी विकास चौधरी अजय चौधरी आदि लोग उपस्थित थे।