हरनौत उच्च विद्यालय तथा स्टेडियम का निरीक्षण किया गया।

जिला पदाधिकारी नालन्दा श्री शशांक शुभंकर द्वारा हरनौत उच्च विद्यालय तथा स्टेडियम का निरीक्षण किया गया।
हरनौत उच्च विद्यालय में 30 कमरों का निर्माण किया जाना है तथा विद्यालय परिसर को ऊँचा किया जाना है।
बताते चलें कि अभी विद्यालय में मात्र 06 कमरे ही हैं तथा विद्यालय परिसर में जल जमाव की भी शिकायत रहती है।
जिला पदाधिकारी द्वारा विद्यालय से सटे स्टेडियम का भी निरीक्षण किया गया।
भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता ने साइट प्लान दिखाते हुए स्टेडियम में होने बाली निर्माण से जिला पदाधिकारी को अवगत कराया।
जिला पदाधिकारी ने स्टेडियम के चारों तरफ बाउंड्री निर्माण तथा बाउंड्री के निकट अंदर में चारों तरफ रास्ता निर्माण का निदेश दिया।
अंचलाधिकारी को नाले निकालने हेतु जमीन का सर्वे कर प्रतिवेदन का आदेश दिया गया।
स्टेडियम जाने हेतु पंहुँच पथ बनाने का आदेश नगर निकाय को दिया गया।

See also  Bihar के 6 जिले में बनकर तैयार हुआ ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक, बाकी इन जिलों में काम जोरों पर..

Leave a Comment