शिक्षा मंत्री बनाए जाने पर जताया हर्ष मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री को दी बधाई

आरजेडी पार्टी के कर्मठ नेता व मधेपुरा सदर विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर जी को शिक्षा मंत्री बनाये जाने पर शिक्षक संघ ने हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बधाई दी।

नवनियुक्त माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ बिहार के नालंदा इकाई के जिला अध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा ,जिला सचिव राणा रणजीत कुमार एवं जिला कोषाध्यक्ष मो इरशाद आलम ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रोफेसर चंद्रशेखर हम नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के हक और हकूक के लिए आवाज बुलंद करते रहे हैं |

उनके द्वारा शिक्षकों के मांगों में भरपूर समर्थन मिलता रहा है साथ ही माननीय उपमुख्यमंत्री के द्वारा भी नियोजित शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान एवं अन्य सुविधाएं दिलाए जाने की बात कहीं गई थी इसलिए सभी स्तर से सकारात्मक पहलू उत्पन्न हो रहे हैं |

माननीय शिक्षा मंत्री के द्वारा शिक्षक शिक्षार्थी एवं शिक्षा के हितों में कारगर कदम उठाए जाएंगे ऐसी उम्मीद जताई जाती है और शीघ्र ही नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्षों के दिन फिरने की संभावना है । हम नियोजित शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष महा गठबंधन सरकार में आर्थिक बदहाली से उबारे जायेगें।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *