मुख्यालय आईजी ने थाना का किया निरक्षण

कुरसेला /मणिकांत रमन 

कटिहार : राज्य पुलिस मुख्यालय, पटना के निर्देश पर कटिहार जिला के चिन्हित कुरसेला थाना का गुरुवार को मुख्यालय आइजी केएस अनुपम ने निरीक्षण किया। थाना पहुंचते ही उन्हें सशस्त्र बलों ने सलामी दी। सलामी के पश्चात उन्होंने परेड में शामिल पुलिस बलों का घूम-घूमकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कटिहार एसपी जितेन्द्र कुमार, एसडीपीओ ओमप्रकाश, इंस्पेक्टर अनुपम कुमार, थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह उपस्थित थे

आईजी ने थाना के सिरिस्ता, कंप्यूटर तथा मालखाना पंजी, कांडों से संबंधित फाइलों तथा अभिलेखों का बारीकी से करीब तीन घंटों तक निरीक्षण किया। इस दौरान थानाध्यक्ष सहित पुलिस पदाधिकारियों से भी अलग-अलग पूछताछ की गई। इसी प्रकार अन्य सअनि एवं पुलिस पदाधिकारियों से थाने में लंबित विभिन्न कांडों की समीक्षा की गई। बताया गया कि आईजी के द्वारा गंभीर शिर्ष मामलों में गिरफ्तार हेतु विशेष दिशा निर्देश दिया गया

बताया गया कि पुलिसिंग सिस्टम को दुरूस्त करने तथा अपराधों पर नियंत्रण को लेकर मुख्यालय स्तर के आईजी द्वारा निरीक्षण किया गया है। आईजी के निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा रहा। मौके पर थाना के पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल उपस्थित थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *