कोढा नगर पंचायत के गेराबारी बजार मे हेल्पस्टर आर्गनाइजेशन ने लगाया स्वास्थ्य शिविर , सैकड़ों गरीब मरीज लाभांवित

IMG 20220726 WA0158 कोढ़ा/शंभु कुमार

कोढ़ा/शंभु कुमार

कोढा नगर पंचायत  के वार्ड नम्बर 4 गेराबारी बजार मे भाजपा बुथ अध्यक्ष सोनी कुमारी के पति अमन कुमार अमन (जेम)  के  दरबाजे पर हेल्पस्टर संस्था के द्वारा स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे कि वंचित ,गरीबो ,बेसहारा व जरूरत मंदो के बिच मुक्त जाच व  इलाज के साथ आधी दाम पर संबंधित बिमारियों के दवाई का वितरण किया गया। बिमारी के अनुसार दवाई का भी वितरण किया गया ।डाक्टर पीके शर्मा ने बताया कि अमन कुमार व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष डोमन चौधरी के सराहनीय सहयोग से यह कैंप गेराबारी बजार मे लगाया गया है

IMG 20220425 WA0026 कोढ़ा/शंभु कुमार

ताकि गरीब लोग इसका लाभ ले सकें।इसके अलावे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी संस्था विगत 2 वर्षों से कटिहार जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में कैंप लगाकर गरीब  बेसहारों हजारों रोगियों के बीच मुफ्त इलाज व जांच कर दवाई का वितरण किया जा चुका। जिससे कि हजारो मरीजो को लाभ मिला है । हमारी संस्था के तरफ से सभी के लिए स्वास्थ्य कार्ड निशुल्क  ब्लॉक में प्रमाणित डाक्टर सर्जन द्वारा जनरल ऑपरेशन की भी व्यवस्था है ।इसके साथ स्वास्थ सुविधाओं के साथ महिलाओं को जागरूक करने के साथ-साथ हमारे संस्था के डॉक्टरों एवं अस्पतालों के द्वारा एंबुलेंस सेवाएं भी प्रदान की जाती है

IMG 20220626 WA0102 कोढ़ा/शंभु कुमार

बाढ़ भूकंप सुखाड़ एवं  संकटों के आपदा के समय हमारी टीम तत्काल स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराती है। कार्ड धारकों को हमारी संस्था से विशेष सुविधाएं दी जाती हैं।वहीं इस शिविर को सफल बनाने में वरिष्ठ नेता भाजपा डोमन चौधरी, समाजसेवी महेंद्र प्रसाद राम, एएनएम स्वाति, असिस्टेंट शमा प्रवीण, समाजसेवी धर्मा शर्मा, रविकुमार, आशा कार्यकर्ता मुनमुन देवी,का सराहनीय सहयोग से सफल रहा एवं सैकड़ों की संख्या में गरीब लोग लाभान्वित हुए।

See also  डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 66 वीं महापरिनिर्वाण दिवस पर कैंडल मार्च निकाला गया।

Leave a Comment