अंतर्राष्ट्रीय पीस पोस्टर कांटेस्ट में हिलसा की तन्नी अव्वल

हिलसा ( नालंदा ) लायंस क्लब पटना सेंट्रल क्लासिक के तत्वावधान में हिलसा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पीस पोस्टर कांटेस्ट के दौरान मदर टेरेसा स्कूल की छात्रा तन्नी कुमारी ने अव्वल स्थान प्राप्त किया . लीड विथ कंपेशन के थीम पर आधारित उक्त पेंटिंग प्रतियोगता में सफल होने वाले प्रतिभागियों का चयन कर उन्हें बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो तथा मेडल देकर सम्मानित किया .

यहाँ के बाद विजेताओं का पोस्टर को अंतरराष्ट्रीय मंच मिलेगा जहां चयनित होने के बाद विजेताओं को फिर से पुरस्कृत किया जाएगा . इस मौक़े पर डा. मानव ने कहा कि बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह का कार्यक्रम समय समय पर होते रहना चाहिए . इससे न केवल उनकी प्रतिभा में निखार आता है बल्कि सामाजिक सरोकार से भी वे जुड़ते चले जाते हैं . बच्चों की पढ़ाई लिखाई के साथ साथ कला संस्कृति के तरफ़ रुझान पैदा होने से ही विकसित राष्ट्र का निर्माण हो सकता है . विद्यालय के वैसे तमाम विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लिया .

डा. मानव ने लायंस क्लब द्वारा संचालित कार्यक्रमों को अनुकरणीय बताया तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर मेधावी बच्चों के बीच प्रतियोगिता आयोजित करने का अनुरोध किया . लायंस क्लब के प्रेसिडेंट लायन शिखा प्रसाद , स्किल डेवलपमेंट चेयरपर्सन लायन नेहा प्रसाद , राजीव गौतम एवं निदेशक संजय वर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा तन्नी, रितिका रानी समेत सैकड़ों प्रतिभागियों की हौसला आफ़जाई करते हुए बच्चों को जागरुक किया .

See also  पटना हाईकोर्ट ने चंपारण, बेतिया जिला स्थित सभी SC-ST आवासीय विद्यालयों के रखरखाव के लिए खरीद और आपूर्ति में कथित रूप से बड़े पैमाने पर बरती गई वित्तीय अनियमितता और गबन के मामले पर सुनवाई की

Leave a Comment