Home Loan : होम लोन लेने से पहले इन बातों का रखें खयाल,  नहीं तो हो सकती है परेशानी, जानिये यहां

Home Loan : आज के समय में अपना घर होना एक बड़ी बात है। बढ़ती महंगाई के बीच हर कोई चाहता है कि उनका अपना एक आशियाना हो, जो सुकून से भरा हो। जिसमें एक बड़ी बात ये है कि बढ़ती महंगाई अपने आशियाना की चाहत को बाधित करती है, इसीलिए कई लोग होम लोन लेकर घर खरीदने हैं। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि बैंक से लोन लेने से पहले कौन सी जरूरी बातें आपको ध्यान में रखनी चाहिए। जिसके बाद आपको अपने लोन अमाउंट को कहां कैसे खर्चना है ये आप समझ पायेंगे।

किन जगहों पर होंगे पैसे खर्च

किन जगहों पर होंगे पैसे खर्च होम लोन के लिए अप्लाई करने से लेकर जब तक बैंक आपके लोन को अप्रूव न कर से, उस बीच में आपको कई जगह पैसे खर्चने पड़ सकते हैं। सबसे पहल प्रोसेसिंग फीस(Processing Fees) में आपको पैसे देने होंगे, उसके बाद स्टांप फीस(Home Loan Stamp Duty), लीगल खर्च(Legal Expenses) इन सभी जगह फीस का भुगतान करना होगा। मालूम हो अलग बैंक का अलग प्रोसेसिंग फीस होता है। साथ ही प्रॉपर्टी की जांज का खर्च भी लोन लेने वाले को ही उठाना पड़ता है।

जरूर लें ये जानकारी

जरूर लें ये जानकारी गृह ऋण लेने से पहले आप हर बैंक के बारे में सभी तारक को जानकारियां एकत्रित कर लें। जिससे आपको पता चल पाएगा कि कौन से बैंक से लोन लेना सस्ता होगा। हालांकि ऐसा भी होता है कि बैंक या फिर हाउसिंग कंपनी अपना इंटरेस्ट रेट तो कम रखती है पर उनकी प्रोसेसिंग फीस बहुत ज्यादा होती है। सबसे पहले ये जान लें कि होम लोन पर बैंक कितना प्रोसेसिंग फीस ले रही है

See also  मक्का लूटने वाले गैंग के 7 अपराधी अपराधी हथियार सहित गिरफ्तार

Pre-EMI से बढ़ता है खर्च

Pre-EMI से बढ़ता है खर्च Pre-EMI का भुगतान आपको मकान के बनने तक ही करना पड़ता है। तो जब आपका घर बन जायेगा तो Pre-EMI पीरियड खत्म हो जाता है। इसमें किश्त की केवल ब्याज राशि देना होता है। जिसका मतलब ये है कि अगर आपके पास घर का मालिकाना हक नहीं है तब तक आपको Pre-EMI भरनी होती है।

Leave a Comment