डेस्क : भारत में ज्यादातर कार बनाने वाली कंपनियां अब डीजल कारें बंद कर रही हैं. इसी कड़ी में Honda का भी नाम अब जुड़ने जा रहा है. हाल ही में Honda ने इस तरह के संकेत दिए हैं कि वह अब डीजल कारों को जल्द बंद कर सकती है. HONDA ने 2013 में अमेज सब-कॉम्पैक्ट Sedon के साथ डीजल कार सेगमेंट में कदम रखा था. वर्तमान में कंपनी की फिफ्थ जनरेशन Honda City, Amaze और WR-V जैसी कारों के कुछ मॉडल में डीजल इंजन देखने को मिलता है.
हाल ही में Honda Cars India के CEO ताकुया त्सुमुरा ने हाल ही में Times Of India से बात करते हुए कहा, “हम अब डीजल के बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोच रहे हैं. इसलिए डीजल हम नहीं करेंगे. वर्तमान में डीजल के साथ रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) नियमों की वजह से यह कठिन भी हो गया है. यूरोप में भी जब यह नियमन आय तब अधिकांश ब्रांड डीजल के साथ जारी नहीं रख सके. ऐसा ही कुछ भारत में भी हो रहा है.
अगले साल से लागू होंगे नये नियम :
अगले साल से लागू होंगे नये नियम : देश में अगले साल से RDE स्टैंडर्ड लागू होने जा रहे है. इस नियम के आने के बाद CAFE-2 यानी कॉर्पोरेट एवरेज फ्यूल इकॉनमी 2 स्टैंडर्ड लागू किये जाएंगे. नये नियम के आ जाने के बाद डीजल कारों को उत्सर्जन के स्टैंडर्ड पर खरा उतरना भी जरूरी हो जाएगा. फिलहाल Honda देश में कुल 4 गाड़ियों बेचती है. इसमें सबकॉम्पैक्ट SUV WR-V, प्रीमियम हैचबैक जैज, मिड-साइज सेडान सिटी और कॉम्पैक्ट सेडान अमेज भी शामिल हैं.