Honda City को टक्कर देने आ रही Hyundai की नई सेडान, कम कीमत में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स..


डेस्क : कार लवर्स के लिए अच्छी खबर है उन्हें एक बेहतरीन कार का विकल्प मिलने वाला है। दरअसल लोकप्रिय एक कार कंपनी Hyundai की और से 2023 Hyundai Verna सेडान लॉन्च किया जाएगा। इसकी तैयारी जोरों पर है इस मॉडल को साल 2023 के जनवरी महीने में 2023 Auto Expo में पेश करने की तैयारी है।

2023 Hyundai Verna सेडान को शानदार लुक्स के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें हुंडई की नई ‘सेंसियस स्पोर्टीनेस’ डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिलेगी, जो इससे पहले नई एलांट्रा और टक्सन में देखी जा चुकी है। इसमें नया पैरामीट्रिक-ज्वेल-पैटर्न ग्रिल मिलेगा। ग्रिल में इंटीग्रेटेड फुल-एलईडी हेडलैंप होंगे। साथ ही बंपर पहले से ज्यादा अग्रेसिव दिखेगा। इसमें हाई-टेक “एच-टेल लैंप” भी मिलने की संभावना है, जो हुंडई फ्लाइंग एच लोगो के समान आकार बनाता है।

इसमें ADAS तकनीक सहित सुविधाओं की एक लंबी सूची मिल सकती है। ADAS के साथ, Verna को नई Honda City Hybrid के मुकाबले पोजिशन किया जाएगा। वहीं इसकी इंजन की बात करें तो इसमें 3 इंजन के विकल्प दिए जाने की संभावना है, जो 1.5L NA पेट्रोल (115bhp), 1.5L टर्बो-डीजल (115bhp) और 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल (138bhp) है। मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्प पेश किए जाएंगे।

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *