परवलपुर में ही बने अस्पताल, दोनों पक्षों के बीच वार्ता संपन्न

Nalanda : सामुदायिक अस्पताल निर्माण के लिए मंगलवार को परवलपुर प्रखंड कार्यालय में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सोनचरी गांव और परवलपुर के लोगों ने आपस में बैठकर वार्ता का आयोजन किया। बैठक में डाकबंगला स्थित जिला परिषद की जमीन पर सामुदायिक अस्पताल बनाने पर सर्वसम्मति से फैसला लिया गया। इसमें समाजसेवी सह बीजेपी नेता अक्षय कुमार सिंह का अहम योगदान रहा।

इस बारे में बताते हुए परवलपुर प्रखंड के चौसंडा पंचायत के मुखिया मनोज यादव ने बताया की परवलपुर में जिला परिषद की जमीन उपलब्ध है, जहां अस्पताल का निर्माण कराया जा सकता है। जिला परिषद की जमीन में ही कस्तूरबा विद्यालय का निर्माण कर संचालन किया जा रहा है। बैठक में उन्होंने परवलपुर प्रखंड स्थित जिला परिषद की भूमि में अस्पताल निर्माण कराए जाने पर अपनी सहमति जताई।

वहीं बीजेपी नेता अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि अस्पताल का निर्माण जिला परिषद की जमीन पर ही हो। अगर ऐसा नहीं होता है तो हमलोग पुनः 13 जुलाई को आंदोलन करेंगे।

दरअसल चार करोड़ की लागत से बनने वाले अस्पताल के समर्थन और विरोध में आंदोलन चल रहा था। लेकिन परवलपुर प्रखंड मुख्यालय में जमीन की उपलब्धता नहीं रहने के कारण इसे सोनचरी गांव में बनाया जा रहा था। लेकिन सोनचरी गांव में अस्पताल निर्माण को लेकर परवलपुर बाजार वासियों ने विरोध किया। इसके बाद डीएम ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया।

फिलहाल अब मामला शांत होता दिख रहा है। दोनों पक्षों के लोगों ने आपस में वार्ता कर परवलपुर प्रखंड मुख्यालय में ही अस्पताल बनाने पर सर्वसम्मति जताई है।

See also  बीपीआरओ ने बैठक कर कर्मियों को दिया दिशा-निर्देश

Leave a Comment