मानववादी जनता पार्टी का संविधान बचाओ यात्रा बिहार शरीफ के अम्बेदकर नगर पहुंचा

मानववादी जनता पार्टी का संविधान बचाओ यात्रा बिहार शरीफ के अम्बेदकर नगर पहुंचा, जहां सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमार आर्य ने कहा कि संविधान में दलित -महादलित को रोटी, कपड़ा और मकान देने की कानुन है फ़िर भी इस अम्बेडकर नगर को 25 वर्षों के बाद भी न चहुंमुखी विकास हुआ और न वासियों को रोटी, कपड़ा और मकान ही मिला। जिसे माजपा कड़ी निन्दा करती है।

साथ ही साथ केंद्र और राज्य सरकार से इस अम्बेडकर नगर के वासियों को रहने के लिए आवास, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार उपलब्ध कराने की मांग मानववादी जनता पार्टी द्वारा की जाती है , यात्रा में कपीलदेव पासवान,राजदेव बिंद, नंदलाल रविदास, कंचन कुमारी, शोभा देवी,राजु डोम, उमेश डोम डैजी डोम, करिश्मा कुमारी, सुरेंद्र पासवान रामबालक पासवान, विनोद कुमार दास,मल्लु मांझी, नंदकिशोर ठाकुर आदि मौजूद थे।

See also  मसौढ़ी में दिनदहाड़े एक युवक की हत्या, शर्मा गुमटी के पास वारदात

Leave a Comment