मतदाता जागरुकता के लिए आइकॉन डा. मानव ने किया परिचर्चा का आयोजन

हिलसा ( नालंदा ) आसन्न नगर निकाय चुनाव को देखते हुए डा. आशुतोष कुमार मानव लगातार विभिन्न वार्ड- मुहल्लों में जाकर वोटरों को जागरुक कर रहे हैं . इसी कड़ी में सोमवार को सैनिक स्कूल के सभागार में ख़ासकर वार्ड के महिला एवं युवा मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हर बड़े अभियान युवाओं और महिलाओं की भूमिका सबसे बड़ी और निर्णायक होती है।

अगले माह होने वाले नगर निकाय के चुनाव में जब जागरुक महिलाएँ एवं युवा मतदाता खुलकर आगे आएँगे तो न केवल वोट का प्रतिशत बढ़ेगा बल्कि साफ़ सुथरा एवं अच्छे छवि के उम्मीदवार को लोग चुन सकेंगे . डा. मानव ने कहा कि शहर के अधिकांश लोग लोभ लालच, स्वार्थ लिप्सा, भाई भतीजाबाद जैसे दलदल में फँसकर अपना क़ीमती वोट बर्बाद कर देते हैं और पूरे पाँच साल पछताते रहते हैं . उन्होंने कहा कि भावी मतदाताओं को जागरुक करने में भी आप सभी लोगों की भूमिका सबसे बड़ी है.

उपस्थित लोगों से उन्होंने अनुरोध किया कि नगर परिषद की सरकार के गठन में अपनी शानदार भूमिका निभाते हुए शहरी समाज को मज़बूत करें .इस अवसर पर शिक्षाविद विजय कुमार शर्मा, शशिनाथ सिंह, पारसनाथ सिंह, साधुशरण प्रसाद, कृति कुमारी, पूजा शर्मा, आरती शर्मा, निधी शर्मा, जूही कुमारी, बैजू कुमार, स्नेहा शर्मा, कुंदन शर्मा समेत कई मतदाता उपस्थित थे.

See also  बछवारा : लक्ष्मणटोल गांव में दुग्ध उत्पादक किसानों के बीच बोनस वितरण समारोह आयोजित

Leave a Comment