न्यूज-उर्वरक विक्रेता द्वारा कालाबाजारी न रुकी तो किसान करेंगें समाहरणालय का घेराव

 

पूर्णिया/रौशन राही

धमदाहा: बीते माह जिला पदाधिकारी सहर्ष कुमार मंत्री लेशी सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी  एवं सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, तथा किसान मजदूर नेता के बीच बैठक आयोजित कर किसानों की समस्या को त्वरित सुनवाई हेतु कई उचित निर्देश दिए जिसमें खरीफ फसल को लेकर किसानों को उचित मूल्य में यूरिया, खाद, बीज कीटनाशक के अलावा कृषि उपकरण उचित मूल्य पर मुहैया कराने हेतु दुकानदारों द्वारा क्रय करने का आदेश दिया गया जीका अनुपालन नहीं होने पर सम्बंधित दुकानदार की लाइसेंस रद्द करने की बात भी कही गई । इस सम्बंध में जिले के सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को आदेश देते हुए जिला पदाधिकारी ने बताया किसानों के हित में उपयोग की जाने वाली यूरिया, खाद, कीटनाशक बीज की कालाबाजारी को रोकने हेतु सभी दुकानों का औचक निरीक्षण कर किसानों की समस्या को निदान किया जाना है परंतु डीएम साहब का आदेश आदेश ही रह गया

बीते दिन जिले के सभी प्रखंड में खाद विक्रेता उर्वरक विक्रेता द्वारा किसानों के यूरिया खाद कीटनाशक बीज में अपना मनमानी दिखने लगा । बताते चले कि 266 रुपैया का यूरिया किसानों को 350 सौ में मिलने लगा किसानों ने जब इसका विरोध किया तो  किसान को यूरिया देने से दुकानदार इनकार कर दिया वैसे किसान जो चुपचाप कालाबाजारी का रेट में यूरिया खरीदा उन्हें आसानी से यूरिया मिल गया परंतु जो किसान उचित मूल्य पर यूरिया दुकानदार से प्राप्त करने का प्रयास किया उन्हें भागदौड़ करना पड़ा किसानों का एक शिष्टमंडल ने

मजदूर किसान संघ के जिला कमेटी के प्रेम लाल महतो एवं प्रतिष्ठत किसान जय किशोर महतो से मिलकर मांग पत्र सौंपा मांग पत्र में यूरिया का कालाबाजारी खाद का कालाबाजारी बीज का कालाबाजारी सहित कई मामले बताए गए वही किसान नेता प्रेम लाल महतो एवं जय किशोर महतो ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा जिले में उर्वरक विक्रेता यदि इसी तरह कालाबाजारी करते रहेंगे इसके विरोध में जिला प्रशासन को आवेदन देकर अवगत कराया जाएगा यदि इस पर कार्रवाई नहीं हुई किसान समाहरणालय का घेराव कर आमरण अनशन करेंगें ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *