अगर जल्द सड़क निर्माण कार्य नहीं हुआ तो होगा उग्र आंदोलन


मनीष कुमार/ कटिहार 

नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 2 स्थित शमशेर गंज में अविलंब पक्की सड़क निर्माण कराने की मांग को लेकर सड़क बनाओ शमशेरगंज बचाओ संघर्ष समिति द्वारा एक दिवसीय धरना सत्याग्रह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघर्ष समिति के अध्यक्ष समाजसेवी सत्यनारायण शर्मा ने किया, जबकि संचालन पूर्व जिला पार्षद मंसूर आलम ने किया। इस दौरान अपने संबोधन में सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि विकास की मूलभूत सुविधाओं को पाने का अधिकार सभी नागरिकों का है,बावजूद इसके शहर के शमशेरगंज के लोग आज भी सुविधाओं से वंचित हैं

उन्होंने कहा कि नगर निगम के वार्ड संख्या 2 स्थित शमशेरगंज में रहने वाले हजारों लोगों के आवागमन के लिए एकमात्र सड़क के निर्माण की मांग कई वर्षों से किया जा रहा है, किंतु आज तक वहां सड़क का निर्माण कार्य ना हुआ है और ना ही किसी ने सुधि ली हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या से दिसंबर माह के 2021में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में भी अवगत कराया गया था, मगर अब तक सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ हैं। उन्होंने कहा कि इसी सड़क निर्माण कार्य के मांगों को लेकर आज धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही सड़क निर्माण कार्य को लेकर कदम नहीं उठाया गया तो इससे भी उग्र आंदोलन किया जाएगा। वहीं धरना प्रदर्शन में बैठे लोगों ने बताया कि बरसात के दिनों में सड़क की स्थिति काफी दयनीय हो जाती हैं 

लोगों का आवागमन भी बाधित हो जाता है। लोग चचरी पूल के सहारे आवागमन करने को बाध्य हो जाते हैं। इन सभी लोगों ने जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य करवाने का मांग किया हैं। इस दौरान संघर्ष समिति के एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से मिलकर अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। मौके पर राजेंद्र वर्मा, अजय साह,संजय पाठक, सुरेंद्र सिंह,अशोक शर्मा, विपिन चौधरी, मंजूर आलम, मुबारक हुसैन, शहीदुर रहमान, अशरफ अली,शफीक आलम, नईम उल हक, विपिन चौधरी, रितेश चंद्र, सत्येंद्र सिंह,अबरार अहमद,प्रभु चौहान,अजय पांडे, सूरज कुमार, राकेश कुमार, मोहम्मद आलम, मोहम्मद मुबारक, एलके प्रसाद सहित सैकड़ों लोग धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *