बंगाल से बिहार अवैध बालू का धंधा बदस्तूर जारी

 

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

बायसी थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन औऱ अवैध बालू की बिक्री जोरो पर है।  जिस पुलिस, परिवहन विभाग, खनन विभाग को इसको रोकने की जिम्मेदारी है वह आँख मूंदे बैठी है। यहीं वजह है कि बायसी का चरैया एनएच 31 बालू मंडी के रूप में विकसित हो गया हैं

प्रतिदिन सैकड़ो गाड़ी बंगाल से दालकोला चेकपोस्ट से पुलिस, परिवहन, सेलटैक्स के नजरो के सामने से गुजरती है, मगर कोई कार्यवाई का जहमत नहीं उठाता है। बालू लदा ओवरलोड ट्रक रोजाना बायसी थाना के आगे से ही अररिया के तरफ जाती है। चरैया के पास रोजाना दर्जनों गाड़िया लगी होती है। दूर दूर से खरीदार यहाँ आकर रोजाना बालू की खरीदारी होती है। जिससे रोजाना सरकार को लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है

प्रतिदिन सड़क किनारे सैकड़ों गाड़िया लगी होती है मगर थाना, खनन विभाग, परिवहन आँखे मूंदे क्यों है यह समझ से परे है। बताया जाता है कि बंगाल से बिहार तक ओवरलोड ट्रक लाने और बेचने तक एक रैकेट काम कर रहा है, जिसका सब मैनेज रहता है। इसके अलावे बायसी आसपास के इलाकों में भी लगातार जेसीवी के माध्यम से बालू खनन भी निरंतर जारी है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *