न्यूज नालंदा – जदूय अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बने इमरान, किया गया अभिनंदन –

[


]

रोहित – 7903735887 

जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मो. इमरान रिजवी को तो नगर जिलाध्यक्ष पप्पु खां रोहेला  को बनाया गया है। नवनिर्वाचित सदस्यों का बिहारशरीफ जदयू कार्यालय में मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

मौके पर इमरान ने कहा कि नीतीश सरकार हर समाज, वर्ग व तबका के लिए दिन रात काम कर रहे हैं। यातायात, बिजली, खेती बाड़ी, शिक्षा, स्वास्थ्य हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। गरीबों के लिए भी आवास, मनरेगा समेत कई तरह की योजनाएं चल रही हैं। जल जीवन हरियाली मिशन का असर भी आने वाले कुछ सालों में दिखने लगेगा। इस पार्टी ने जिस विश्वास के साथ उन्हें इस पद की जिम्मेदारी दी है। उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचनी चाहिए। संगठन को मजबूत बनाने के लिए इसका विस्तार किया जाएगा। नए लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा।
स्वागत समारोह में जिलाध्यक्ष सियाशरण ठाकुर, मीडिया प्रवक्ता धनंजय देव, कार्यकारिणी सदस्य महमुद बक्खो, उपाध्यक्ष अमजद सिद्दीकी, अशगर शमीम, अली अंसारी, सकिबुल हसन, अजहर, पप्पु बनौलिया, अफरोज आलम, मो. सज्जाद, मो. इक्तेकार आलम, ऐनुल हक, अब्दुला, मो. मिरान, शब्बीर आलम, मो. गुड्डु व अन्य मौजूद थे।




0

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *