नालंदा में 15 हजार घरों की बिजली होगी गुल, जानें क्यों…

नालंदा न्यूज (Nalanda News) | बिजली बिल (Pending Electricity Bill Nalanda) जमा नहीं करने वाले गांवों की बिजली जल्द ही गुल होने वाली है. “बिजली बिल नहीं तो बिजली नहीं” योजना पर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (South Bihar Power Distribution Company Limited) ने काम करना शुरू कर दिया है.

इस योजना की खास बात यह होगी कि बिजली जमा (Pending Electricity Bill Nalanda) नहीं करने वाले उपभोक्ता की नहीं, बल्कि उस इलाके की बिजली काट दी जायेगी. इसके लिए बकायदा बिजली कंपनी द्वारा वैसे गांवों में माइक से प्रचार किया जायेगा और लोगों को बिजली बिल जमा करने के लिए प्रेरित भी किया जायेगा.

इसके लिए फीडर वाइज बकाया बिजली बिल नहीं जमा करने वाले गांवों का रोस्टर तैयार किया गया है. तैयार रोस्टर के अनुसार नालंदा जिले (Nalanda District) के करीब 140 गांवों के 15 हजार उपभोक्ताओं पर लाखों रुपये का बिजली बिल बकाया है. इन उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : नालंदा में सरकारी विभागों पर 4 करोड़ 88 लाख रुपये से अधिक बिजली बिल बकाया

ऐसे गांवों में चंडी प्रखंड के 10 गांव, नगरनौसा प्रखंड के 4 गांव, थरथरी प्रखंड के 7, अस्थावां प्रखंड के 6 गांव, बिंद प्रखंड के 6 गांव, सरमेरा प्रखंड के 2 गांव, नूरसराय प्रखंड के 19 गांव सहित बिहारशरीफ प्रखंड के करीब दर्जन भर गांव शामिल है. इन सभी 140 गांवों के करीब 15 हजार उपभोक्ताओं के पास काफी दिनों से बिजली बिल बकाया है.

चार-पांच दिनों में बिजली बिल जमा नहीं करने वाले गांवों के बिजली काटने का शुरू होगा अभियान

See also  अंततः नप गए नालंदा में कई ‘घाघ’ थानेदार, राजगीर के दीपक कुमार और बिहार के संतोष कुमार सस्पेंड

बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता ग्रामीण अमित कुमार ने बताया कि पिछले दिनों कंपनी के सीएमडी के साथ हुई बैठक में यह निर्देश दिया गया था कि ‘बिल नहीं तो बिजली नहीं. इस निर्देश के आलोक में जिला के बिजली कंपनी के वरीय अधिकारियों से लेकर कनीय अधिकारी लगातार गांवों का भ्रमण कर रहे हैं तथा बिजली बिल नहीं जमा करने वाले उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

इसके बावजूद बड़ी संख्या में उपभोक्ता बिजली बिल जमा नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में बिजली कंपनी के पास बिजली काटने की सिवा और कोई चारा दिखाई नहीं पड़ता है. उन्होंने बकाया बिजली बिल वाले उपभोक्ताओं से अपना बकाया बिजली बिल अविलंब जमा करने की अपील की है.

उन्होंने कहा है कि कंपनी बिजली खरीद कर उपभोक्ताओं के घरों तक पहुंचा रही है. बिजली बिल जमा नहीं करने से कंपनी के पास बिजली खरीदने के लिए पैसे नहीं है. बड़ी मात्रा में बिजली बिल के बकाया रहने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. उन्होंने उपभोक्ताओं से समय पर बिजली बिल जमा करने की अपील की, जिससे कार्रवाई से बचा जा सके.

Nalanda से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।

नालंदा रिपोर्टर टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

यह रिपोर्ट मूल रूप से प्रभात खबर दैनिक अख़बार में पहले प्रकशित की जा चुकी है.

Leave a Comment