परवलपुर प्रखण्ड में सभी पँचायत चलन्त लोक अदालत किया जा रहा है

राजकीय बालिका उच्च विद्यालय परवलपुर नालन्दा जिला विधिक सेवा प्राधिकार नालन्दा,बिहारशरीफ जिला एवम सत्र न्यायाधीश के अध्यक्षता में परवलपुर प्रखण्ड में सभी पँचायत चलन्त लोक अदालत किया जा रहा है,जिसमे बाल विवाह,पोस्को,मौलिक अधिकार, बैंक ऋण समस्या ,दुर्घटना,बिजली चोरी केस मुयमजा,कानूनी सहायता और सभी बालिका को पोस्को एक्ट ,बाल विवाह ,बाल तस्करी अच्छा जीवन स्तर ,बाल श्रमिको की सुरक्षा,चलन्त लोक अदालत जगरूक चलाया जा रहा है जिसमे वकील हिमांशु कुमार,प्रिंस कुमार ,plv राहुल कुमार,श्याम कुमार मई पँचायत में जागरूक अभियान चलाया गया।19 तारिख को हिलसा अनुमंडल में चलन्त लोक अदालत लगाया जाएगा ।13 तारीख को परवलपुर ब्लॉक में जगरूक अभियान कैम्प लगाया जाएगा जिसमे सभी ब्लॉक पदाधिकारी शामिल रहेंगे ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *