देवर के इश्क में पागल पत्नी ने शूटर से करवाई पति की हत्या

किशनगंज/सिटीहलचल न्यूज़

रिश्तों का हर रोज कत्ल हो रहा है। एक समय अपने खून की खातिर कुछ भी कर गुजरने को तैयार लोग आज अपनों की जान लेने पर ही आमादा हैं। आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जिससे रिश्ते कलंकित हो रहे हैं।ताजा मामला किशनगंज का है जहां एक फरेबी पत्नी ने देवर के साथ मिल कर अपने उस पति को जिसके साथ उसने सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाते हुए सात फेरे लिए थे का कत्ल करवा दिया वो भी इस लिए की पति उसके अवैध संबध में बाधक बना हुआ था

दरअसल बीते मंगलवार को किशनगंज के पूरब पल्ली में हुए एमजीएम कर्मी पप्पू साहा के हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है।पुलिस जांच में पप्पू की पत्नी ने चौंकाने वाले खुलासे किए है। एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने सोमवार को पत्रकार वार्ता के दौरान बताया की एक लाख रूपए में पप्पू को मारने की सुपारी नवगछिया के शूटरों को दिया गया था क्योंकि पप्पू इन दोनो के रिश्ते में बाधक बना हुआ था। एसपी डॉ मेंगनु ने बताया की प्रीति अपने देवर राजू के साथ शादी करना चाहती थी इसलिए उसकी हत्या कर दी गई

वही पुलिस ने क्रूरता पूर्वक हुए इस हत्या में शामिल शूटर सूरज पासवान को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन अन्य अपराधियों के तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी जब्त किया है।वही एसपी ने बताया की जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा साथ ही उन्होंने इस कांड की गुत्थी सुलझाने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने की बात कही है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *