बढ़ते जनाधार को देखते हुए विरोधी खेमे में हलचल मचा

बिहार शरीफ नगर निगम चुनाव को लेकर नामांकन का दौर शुरू हो चुका है सोमवार को नामांकन के दौरान बिहार शरीफ में काफी गहमागहमी देखी गई। वहीं इस बार बिहार शरीफ नगर निगम से मेयर पद पर मनोज तांती की धर्मपत्नी अनिता देवी चुनावी मैदान में अपना किस्मत आजमा रही है। आज अपने पैतृक आवास पर मनोज तांती ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता के दौरान प्रत्याशी प्रतिनिधि मनोज तांती ने कहा कि हमारे बढ़ते जनाधार और जीत के संभावनाओं को देखते हुए विरोधी खेमे में हलचल मचा हुआ है।

यही कारण है कि हमारे विरोधियों के द्वारा हमें इस चुनाव से बेदखल करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे को आजमाना शुरू कर दिया है लेकिन जनता सब देख रही है। उन्होंने कहा कि साजिश के तहत हमारे पुत्र वधू का नाम वोटर लिस्ट में से गायब कर दिया जबकि ऑनलाइन में हमारे दोनों पुत्र वधू का नाम अंकित है इसीलिए हमने इस बार मेयर पद पर अपनी पुत्र वधू स्वाति राज की जगह धर्मपत्नी अनिता देवी को चुनावी मैदान में उतारने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारे बारे में तरह-तरह के अफवाहों को फैलाया जा रहा है

कुछ लोगों ने तो बाजार में यहां तक अफवाह फैला दिया कि मनोज तांती को नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के कहने पर हमने चुनाव चुनावी मैदान से अपना नाम वापस ले लिया है। यह सब बात बिल्कुल बेबुनियाद और गलत है। यह कोई दलगत का चुनाव नहीं हो रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खासतौर पर यह निर्णय पूर्व में ही लिया था इस बार नगर निगम के चुनाव में स्वतंत्र रूप से मेयर पद को जनता चुनने का काम करेगी।

See also  ATM काटकर पैसे चुराने के चक्कर में था अपराधी, लोगों ने पकड़कर कर दी पिटाई, बाद में पुलिस को सौंपा

Leave a Comment