20 लाख की विकास योजनाओं का उद्धाटन किया।

बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र में 20 लाख की लागत से विकास योजनाओं का आधारशिला रखा एवं उद्धाटन किया। उन्होने नूरसराय प्रखंड के बडारा पंचायत मंडाछ गांव में पांच लाख की लागत से पीसीसी ढलाई का शिलान्यास, बडारा पंचायत के बडारा गांव में पांच लाख की लागत से छठ घाट का शिलान्यास, पंचायत डोईया के ग्राम विशुनपुर में पांच लाख दो हजार की लागत से पीसीसी रोड का उद्धाटन, पंचायत डोईया के ग्राम परिऔना में पांच लाख दो हजार की लागत से आरसीसी पुल का शिलान्यास किया। इस मौके पर मंत्री श्री कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोंच के अनुरूप अब गॉवों का भी तेजी से विकास हो रहा है। शहरों की तर्ज पर गांवों में विकास की रौशनी पहुंचायी गयी जिससे अब ग्रामीण क्षेत्र भी शहरी क्षेत्र की तरह जगमग करने लगे है। चाहे वह सड़क हो, पुल-पुलिया हो, बिजली हो, नल-जल हो हर सुविधा गॉवों में पहुंच चुकी है। उन्होने कहा कि बिहार का विकास हीं हमारी सरकार का प्रमुख लक्ष्य है। सभी जात-धर्म से उपर उठकर हर जात एवं हर धर्म के लोगों के विकास के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होने ग्रामीणों से आपसी वैमनस्यता को दूर कर एकता एवं समन्वय के साथ काम करने की अपील की। इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद, शैलेंद्र गरांय, प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र कुमार निराला उर्फ सोनी लाल, प्रमुख रेखा देवी, उपप्रमुख अविनाश कुमार मौर्य, पंचायत समिति सदस्य चंद्रमणि पासवान, मिथिलेश कुमार, पप्पु मुखिया, बडारा मुखिया लुल्लु सिंह, रवि मुखिया, सोनू सुल्तान मुखिया, भोली सिंह, चंदन कुमार, रंधीर मुखिया, सुनील दत्त, उपेंद्र सिंह, छबिल सिंह, बिहारी जी, चौहान यादव, सिक्कू मुखिया संटू कुमार, विशुनदेव पासवान, दिनकर प्रसाद, राकेश कुमार, जर्नादन चंद्रवंशी, धर्मेन्द्र यादव आदि मौजूद थें।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *