सरमेरा उप डाक घर के नये बिल्डिंग का किया गया उद्घाटन।

डाक अधीक्षक नालंदा श्री मनोज कुमार पांडे के द्वारा आज सरमेरा उप डाकघर के नये भवन का उद्धघाटन फीता काटकर किया गया। इस मौके पर श्री पाण्डेय ने बताया सरमेरा डाक घर पहले किराये के मकान मे बहुत हीं कम जगह मे कार्य कर रहा था जिससे कर्मचारियो एवं आम जानता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था

लेकिन आज डाकघर अपने बिल्डिंग मे जो की लगभग् 1200 बर्ग फिट मे है बनकर आम् लोगो के लिए शरू कर दिया गया जिससे यहाँ के लोगो को काफी सुविधा एवं सरकारी योजनायों का लाभ मिलेगा। इस मौके पर डाक निरीक्षक रामजी राय, उपडाकपाल प्रमोद कुमार, मुकेश कुमार,राकेश रंजन, कुमार अभिषेक सहित शखा डाक घर के सभी कर्मी उपस्थित थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *