नूरसराय के होरिल बिगहा गाँव मे दस लाख की पइन का किया उदघाटन

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सूबे के गाँव अब शहर से सुंदर बन रहा है गाँव के लोगो को भी अब शहरों जैसी सुबिधा मिल रहा है ये सम्भव हुआ है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच और मेहनत के कारण ये बाते मंत्री कुमार ने नूरसराय के अजयपुर पंचायत के होरिल बिगहा गाँव 15 वी वित्त आयोग पंचायत समिति योजना के तहत दस लाख नौ हजार दो सौ की लागत से बने पाइन उड़ाही एवं पुलिया निर्माण का उद्घटान के दौरान कही वही उन्होंने कहा कि इस पइन का निर्माण हो जाने से कई गाँव के किसानों को फसल की सिंचाई में सहूलियत होगा किसान हमारे अन्नदाता है उनको सहूलियत हो सरकार उनकी मदद को तैयार है

नूरसराय के होरिल बिगहा गाँव मे दस लाख की पइन का किया उदघाटन  नूरसराय के होरिल बिगहा गाँव मे दस लाख की पइन का किया उदघाटन

इस वर्ष हमारे प्रदेश में आपदा सुखाड़ की चपेट में है उसके लिए सरकार बिजली की बेहतर व्यवस्था हो सरकार मोहैया करा रही है वही किसानों को सुखाड़ में वैकल्पिक फसल लगे उसके लिए भी सरकार तैयार है वही इस अवसर पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न्याय के साथ विकास हो ये काम कर रहे है वे सिर्फ काम करने में विश्वास रखते है उनकी सोच है कि बिहार का गाँव शहर से सुंदर हो गाँव मे भी सात निष्चय योजना के पीने को शुद्ध नल का जल शौचालय नली गली का निर्माण हुआ है गाँव के लोगो को भी अब शहर के तरह बिजली मिल रही है सभी गाँव मे पक्की सड़क का निर्माण हो रहा है इस अवसर पर पूर्व विधान पार्षद राजू यादव जदयू के वरिष्ट नेता राजेन्द्र प्रसाद प्रखण्ड प्रमुख रेखा देवी उपप्रमुख अविनाश कुमार मौर्य पूर्व प्रमुख राकेश कुमार डॉ सुनील दत्त सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार सिक्कू मुखिया अजय कुमार सुनील कुमार उपेन्द्र कुमार जनार्धन चंद्रवंसी आदि लोग उपस्थित थे

See also  पटना के लिए घर से निकलते ही गरजे लालू यादव, कहा-मोदी झूठा है, 2024 में ‘मोदी’ को भगा देंगे

Leave a Comment