IND vs AUS: ‘देश के लिए खेलना मजाक है?’ जसप्रीत बुमराह को शामिल नहीं किए जाने पर भड़के फैंस


तीन मैचों की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली है. मोहाली में हुए पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 4 विकेट से मात दी. 209 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 गेंद शेष रहते ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 19.2 ओवर 211 रन बनाए. इस मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल नहीं किया गया था. जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर फैंस बुमराह को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

एशिया कप 2022 में चोट की वजह से जसप्रीत बुमराह हिस्सा नहीं ले पाए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उन्हें 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें मौका नहीं दिया. जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए जाने पर फैंस तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने इस ओर इशारा किया है कि वह दूसरे व तीसरे टी-20 मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे.

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए. हार्दिक पांड्या (71*) और केएल राहुल (55) की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 209 रनों का लक्ष्य रखा. हालांकि 209 रनों के विशाल लक्ष्य को डिफेंड करने में भारतीय असफल रही. डेथ ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने काफी रन लुटाए. ऐसे में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी टीम को खल रही है और फैंस बुमराह की वापसी की उम्मीद कर रहे हैं.

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *