IND vs AUS: “हर टीम अफगानिस्तान नहीं होती”, 2 रन बनाकर आउट हुए कोहली तो फैंस ने ऐसे लिए मजे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज जारी है. सीरीज का पहला मुकाबला पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 208 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 209 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. हार्दिक पांड्या (71), केएल राहुल (55), सूर्यकुमार यादव (48) की शानदार पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने 208 रन बनाए.

एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले विराट कोहली इस मुकाबले में सस्ते में आउट हो गए. कप्तान रोहित शर्मा का विकेट जल्दी गिर जाने के बाद क्रीज पर आए विराट कोहली से फैंस को एक शानदार पारी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन कोहली फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे. और 7 गेंद में 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

5वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कोहली कट शॉट मारने के चक्कर में मैदान पर कैमरन ग्रीन को एक आसान सा कैच थमा बैठे. पर विराट कोहली के आउट होने के बाद फैंस जमकर उनकी आलोचना कर रहे हैं.

अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर- 4 राउंड में विराट कोहली ने 61 गेंदों पर 122 नाबाद रनों की पारी खेली थी. विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में छह मुकाबलों में 276 रन बनाए थे. भारतीय क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में भी कोहली शानदार पारी खेलेंगे. हालांकि ऐसा नहीं हुआ विराट कोहली 7 गेंदों में 2 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.

See also  TV के महंगे रिचार्ज बिल की चिंता खत्म! 45% तक का मिलेगा छुट, जानें – क्या है नियम..

Leave a Comment