भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज में पहला मुकाबला भारतीय टीम ने 8 विकेट से अपने नाम किया. तिरुअनंतपुरम के ग्रीन फील्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की आधी टीम सिर्फ 9 रन पर पवेलियन लौट गई. यह साउथ अफ्रीका का टी20 में 5 विकेट पर सबसे कम स्कोर हैं.
9 रन पर लौटी आधी टीम:
9 रन पर लौटी आधी टीम: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम का की शुरुआत बेहद खराब रही. 1 रन के स्कोर पर ही टीम ने 2 विकेट गंवा दिए वहीं प्रोटियाज टीम 9 रन के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते अपने पांच विकेट खो चुकी थी. भारत के लिए तेज गेंदबाज दीपक चहर ने इन 5 में से 2 विकेट चटकाए. जबकि अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके.
गौरतलब है पहले टी-20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौटने के साथ ही उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दरअसल 5 विकेट खोकर साउथ अफ्रीका का टी20 क्रिकेट में यह सबसे कम स्कोर हैं.
टीम इंडिया vs साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया vs साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और आर अश्विन.
टीम साउथ अफ्रीका –
टीम साउथ अफ्रीका – क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बवुमा (कप्तान), रिली रॉसौव, एडन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महराज, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी.