IND vs SA: वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा नहीं इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस सीरीज लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह सलामी बल्लेबाज शिखर धवन(Shikhar Dhawan) को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी. इस सीरीज में T20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है. इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है.

इन प्लेयर्स को मिला मौका-

इन प्लेयर्स को मिला मौका- साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तान तो वहीं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. श्रेयस अय्यर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हो रही टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं. वनडे सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन की भी वापसी हुई है. यह खिलाड़ी पिछले कुछ समय से भारतीय टीम में जगह नहीं बना पा रहे थे. वहीं युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन(Sanju Samson) को भी मौका मिला है.

वनडे सीरीज के लिए चयनित भारतीय टीम –

वनडे सीरीज के लिए चयनित भारतीय टीम – शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर.

See also  हर्षोल्लास के साथ मनाया रक्षाबंधन,भाइयों का मुंह मीठा कर बहनों ने तोड़ा उपवास

Leave a Comment