मुख्यमंत्री के खिलाफ आर सी पी सिंह के द्वारा अमर्यादित बयान दिया गया

जनता दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का आज युवाओ के द्वारा अस्थावां प्रखंड के वेनार मोड़ के पास पुतला फूंका। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ आर सी पी सिंह के द्वारा अमर्यादित बयान दिया गया है, जिसके विरोध में पुतला फूंका गया है। जिसका नेतृत्व राजा कुमार ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा आरसीपी सिंह को एक मुकाम तक पहुंचाने का काम किया, जिसके कारण राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री तक पहुंच सके, लेकिन मुख्यमंत्री के दिए गए आशीर्वाद के बावजूद उन्होंने उनके साथ दगा करने का काम किया। आर सी पी सिंह के द्वारा पार्टी को बर्बाद करने का हरसंभव कोशिश किया । भारतीय जनता पार्टी से मिलकर जनता दल यू को तोड़ने का काम किया और भाजपा का एजेंट बनकर पार्टी को कमजोर करने का काम किया गया। जिसका समय रहते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भांप लिया।राजा कुमार ने कहा कि आरसीपी सिंह का पुतला फूंक कर यह संदेश देने का कोशिश किया गया है कि नालंदा में गद्दारों का कोई स्थान नहीं है । यहां के कण-कण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बसते हैं और उनका काम बोलता है। उन्होंने बिहार को ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम किया है। उनका अपमान किसी भी कीमत पर हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे।इस मौके पर सतीश कुमार, डॉ धर्मेंद्र कुमार, मोहम्मद रिजवान, बहाउद्दीन, गोरेलाल कुमार, संजीव कुमार, रंजन पटेल, रवि कुमार, उपेंद्र कुमार, विजय कुमार,सहित अन्य लोग मौजूद थे

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *