Independence Day: पूरे देश में जश्न का माहौल, आजादी के दिन बिहार CM नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी का खास संदेश

लाइव सिटीज पटना: 15 अगस्त 2022 को देश आज 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे देश में हर्ष का माहौल है. इस मौके पर पूरे देश में आयोजन हो रहे हैं और तिरंगा फहराया जा रहा है. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राज्य और देश को 76वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. वहीं पटना के गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम में CM नीतीश ने झंडोत्तोलन किया है. महागठबंधन की नई सरकार बनने के बाद पहली बार उन्होंने तिरंगे को सलामी दी है. स्वतंत्रता दिवस समारोह में सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी शामिल हुए.

76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने लिखा कि सभी राज्यवासियों और देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर, आइए हम सब मिलकर देश की आजादी के लिए, देश की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं वीर शहीदों को नमन करें. सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

बता दें कि 76वें स्वतंत्रता दिवस पर पटना के गांधी मैदान में कुल नौ विभागों की झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी. इस बार भी आम लोगों को यहां अनुमति नहीं दी गई है. राज्यवासी टीवी चैनलों पर मुख्यमंत्री का अभिभाषण सुन सकेंगे. वहीं सुरक्षा को देखते हुए 51 स्थलों पर 85 मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है. जिला प्रशासन का कंट्रोल रूम भी 24 घंटे कार्यरत रहेगा. अतिरिक्त बल के साथ एंबुलेंस, दमकल आदि की सुविधा है. कार्यक्रम के दौरान सीसीटीवी कैमरे से भीड़ पर नजर रखी जाएगी. गांधी मैदान में केवल पास धारकों के वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा.

बता दें कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने आवास पोलो रोड में झंडोतोलन किया. इस मौके पर कई विधायक और पूर्व विधायक मौजूद रहे. वहीं, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पटना स्थित आरजेडी कार्यालय में तिरंगा फहराया. वहीं बिहार विधानसभा में स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने तिरंगा फहराया. इस कार्यक्रम में विधानसभा के सदस्य शामिल हुए. बतातें चलें कि आजादी के अमृत महोत्सव के तौर पर पूरे साल अलग-अलग जगह पर समारोह किए गए हैं. पटना में भी हर घर तिरंगा फहराया जा रहा है. कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर आम लोगों को इस समारोह में शामिल होने की इजाजत नहीं है. हालांकि पूर्व की तरह कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.

The post Independence Day: पूरे देश में जश्न का माहौल, आजादी के दिन बिहार CM नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी का खास संदेश appeared first on Live Cities.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *