Indian Railway : अगर Confirm ट्रेन टिकट खो जाए तो कैसे करेंगे यात्रा? जानिए – नियम..

Indian Railway : अगर आप भी त्योहार में ट्रेन से ही सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. अगर सफर के दौरान या पहले अचानक आपका ट्रेन टिकट कहीं पर खो गया है, तब क्या आप बिना टिकट के यात्रा कर पाएंगे या नही ? आइए जानते हैं इस विकट परिस्थिति में आपको क्या कुछ करना चाहिए?

डुप्लीकेट ट्रेन टिकट है इसका विकल्प :

डुप्लीकेट ट्रेन टिकट है इसका विकल्प : अगर आपका ट्रेन का टिकट कहीं पर खो गया है तो घबराएं नहीं. क्योंकि रेलवे को भी पता है कि ये एक सामान्य सी ही भूल है जो किसी से भी हो सकती है. इसलिए इंडियन रेलवे अपने यात्रियों को ऐसी स्थिति में एक नई सुविधा देता है. अगर आपका ट्रेन टिकट कही खो जाता है तो आप उसकी जगह डुप्लीकेट ट्रेन टिकट जारी करवाकर यात्रा कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपको थोड़े अतिरिक्त पैसे खर्च करने होंगे.

टिकट के लिए लगेगा अतिरिक्त चार्ज :

टिकट के लिए लगेगा अतिरिक्त चार्ज : इंडियन रेलवे की वेबसाइट indianrail.gov.in के मुताबिक अगर आरक्षण चार्ट तैयार होने से पहले कन्फर्म/RAC टिकट के गुम होने की सूचना दी जाती है, तो उसकी जगह पर एक डुप्लीकेट टिकट भी जारी कर दिया जाता है. इंडियन रेलवे के मुताबिक, इसके लिए कुछ एक्स्ट्रा चार्ज देना होता है.

सेकेंड और स्लीपर क्लास के लिए डुप्लीकेट टिकट आपको 50 रुपये देकर ही मिल जाएगा. बाकी दूसरे क्लास के लिए आपको 100 रुपये देने होंगे. अगर आरक्षण चार्ट तैयार होने के बाद कन्फर्म टिकट के गुम होने की सूचना प्राप्त है, तो किराए के 50 फीसदी की वसूली पर डुप्लीकेट टिकट जारी किया जाता है.

See also  मुन्नवर फारूकी ने जिंदगी को लेकर लिया बड़ा फैसला , कहा मैं सुसाइड करने जा रहा हू

इन बातों का जरूर ध्यान रखें :

इन बातों का जरूर ध्यान रखें : डुप्लीकेट टिकट से जुड़ी कुछ बातें जरूर ध्यान से पढ़ लें, क्योंकि ये कहीं न कहीं आपके काम जरूर आ सकती हैं.

Leave a Comment