Indian Railway : अब रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद टिकट रद्द कराने पर भी मिलेगा रिफंड? ये है पूरा प्रोसेस..


Indian Railway : प्रतिदिन देश में लाखों करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं।लंबी दूरी का सफर जिन्हें तय करना होता है उन्हें पहले से रिजर्वेशन कराना पड़ता है। रेलवे ने बीते कई सालों में अपने नियमों में कई बदलाव किए हैं। तो ऐसे में कई नई जानकारियां रखना बेहद जरूरी है। कई बार ऐसा भी होता है कि किसी आपात स्थिति की वजह से आपको रिजर्वेशन चार्ट तैयार होने के बाद भी टिकट रद्द कराना पड़ता है। लेकिन क्या उस स्थिति में आपको रिफंड मिलेगा? तो चलिए आपको बताएं रेलवे की नई अपडेट।

भारतीय रेलवे का कहना है कि यदि चार्ट बनने के बाद आपको अपना टिकट किसी भी कारणवश कैंसिल करना है तो भी रिफंड का क्लेम किया जा सकता है। इस बारे में IRCTC ने आधिकारिक हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें बताया गया कि बिना यात्रा किए रेलवे टिकटों पर रिफंड देता है। अपना पैसा वापस पाने के लिए यात्री को डिपॉजिट रसीद (टीडीआर) ऑनलाइन जमा कराना होता है।

ऐसे फाइल करें TDR

ऐसे फाइल करें TDR

असली डॉक्यूमेंट्स देने होंगे

असली डॉक्यूमेंट्स देने होंगे
ऑनलाइन TDR फाइल करने के बाद आपको इस पते पर ओरिजनल दस्तावेज भेजने होंगे। पता है- GGM IT, Indian Railway Catering and Tourism Corporation Ltd. 1st Floor, Internet Ticketing Centre IRCA Building, State Entry Road, New Delhi-110055

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *