Indian Railway : अब SBI YONO ऐप से बेहद सस्ते दाम में बुक करें Train Ticket, ये है पूरा प्रोसेस..

डेस्क : सस्ते दरों पर सामान हर किसी को ही चाहिए होता हैं अगर आप को पता चलें कि ट्रेन की टिकटें सस्ते दरों पर उपलब्ध हैं तो आप तुरंत कही न कही के लिए टिकट बुक करके इसे कन्फर्म करेंगे,तो दोस्तों अगर आप ट्रेन से सफर करने की सोच रहे हैं और टिकट महंगी पड़ रही है, तो आपके लिए SBI एक बेहद अच्छा ऑफर लेकर आयी है.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) फेस्टिव सीजन के दौरान अपने ग्राहकों को एक खास ऑफर दे रही है. दरअसल SBI ने अपने ग्राहकों को एक नोटिफिकेशन भेजा है. इसमें कहा गया है कि योनो ऐप (YONO App) के माध्यम से जब ग्राहक ट्रेन के टिकट बुक करेंगे, तो यात्रियों को थोड़े कम पैसे देने होंगे.

एक नोटिफिकेशन के अनुसार, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI अपने ग्राहकों से Yono App के जरिये Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) पर ट्रेन टिकट बुक करने पर यात्रियों को किसी भी प्रकार का पेमेंट गेटवे चार्ज नहीं देना होगा. SBI का कहना है कि Yono App के जरिए टिकट खरीदने पर पेमेंट गेटवे की फीस माफ होगी. अगर आप इस App के जरिए टिकट बुक करना चाहते हैं, तो यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप भी टिकट बुक कर सकते हैं.

See also  बिहार : जेल में कैदियों बना रखा था मोबाइल शोरूम, जमीन के नीचे से निकले 35 SmartPhone…

Leave a Comment