Indian Railway : बुजुर्ग नागरिकों की बल्ले-बल्ले, रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा, जारी किए नए नियम..

Indian Railway : भारतीय रेलवे के करोड़ों यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. अगर आप भी रेल से सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके काम की खबर है. भारतीय रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों को तोहफा दिया है. अब से सीनियर सिटीजन्स के लिए सरकार ने नए नियम भी बनाएं हैं, जिसके तहत आप टिकट बुकिंग भी कर सकते हैं. आइये जानिए रेलवे के नए नियम क्या कहते हैं-

रेलवे ने दी ये जानकारी

रेलवे ने दी ये जानकारी

रेलवे हर दिन अपनी सेवाओं को अपग्रेड रखता है, जिससे यात्रियों को सफर करने में ज्यादा आसानी रहे. IRCTC ने वरिष्ठ नागरिकों को आसानी से लोअर बर्थ देने के लिए एक खास जानकारी दी है.

सामने आयी यह घटना

सामने आयी यह घटना

हाल ही में एक घटना सामने आयी है, जिसमें एक यात्री ने ट्वीट कर लिखा है कि मैने अपने अंकल के लिए ट्रेन का टिकट बुक किया था, जिसमें मैने लोअर बर्थ को प्राथमिकता दी थी क्योंकि उनके पैर में समस्या है जिस वजह से वह अपर या फिर मिडिल बर्थ पर यात्रा नहीं सकते हैं, लेकिन उसके बाद भी उनको अपर बर्थ ही मिली है.

See also  विद्युत तारेचा स्पर्शाने बैल जोडीचा मृत्यू; शेतकऱ्यावर मोठे संकट

इस तरह से करें अपनी बुकिंग

इस तरह से करें अपनी बुकिंग

TTE से कर सकते हैं संपर्क

TTE से कर सकते हैं संपर्क

इसके साथ ही इंडियन रेलवे ने बताया कि सामान्य कोटा के तहत बुकिंग करने वालों को अलॉटमेंट पूरी तरह से उपलब्धता के आधार पर ही दिया जाता है. इसमें किसी भी तरह का मानवीय हस्तक्षेप नहीं होता है. इसके अलावा इस तरह की स्थिति में आप TTE से संपर्क कर सकते हैं और लोअर बर्थ के लिए बात भी कर सकते हैं.

Leave a Comment