Indian Railway : रेल यात्रियों की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं. लंबी दूरी की यात्रा दिसंबर माह से फरवरी तक आसान नहीं होगा. संभावित कोहरे को ध्यान में रखते हुए विक्रमशिला व फरक्का, कामख्या गया एवं गरीब रथ यानी, 4 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ये ट्रेनें 22 दिसंबर से रद्द रहेंगी. जिससे अब दूसरी ट्रेनों पर यात्रियों का अतिरिक्त दबाव बढ़ जायेगा.
ट्रैक डेवलपमेंट व डिवाइस काम में नहीं आया
ट्रैक डेवलपमेंट व डिवाइस काम में नहीं आया
विश्वस्तरीय रेल सेवा प्रदान करने के लिए इंडियन रेलवे ने स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने का फैसला लिया है. यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार भी किया है. ट्रैक डेवलपमेंट के साथ फॉग सेफ डिवाइस भी लगाया है. बावजूद, इसके कोहरे के दिनों में भारतीय रेलवे को सुरक्षित ट्रेन परिचालन पर भरोसा नहीं है.
गरीब रथ सप्ताह में 1 दिन एवं विक्रमशिला 2 नहीं चलेगी
गरीब रथ सप्ताह में 1 दिन एवं विक्रमशिला 2 नहीं चलेगी
गरीब रथ दोनों ही दिशाओं में सप्ताह में एक-एक दिन एवं विक्रमशिला एक्सप्रेस दो-दो दिन अब नहीं चलेगी. आनंद विहार टर्मिनल से चलने वाली गरीब रथ हर बुधवार व भागलपुर से हर गुरुवार को अब रद्द रहेगी. विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर में हर मंगलवार व गुरुवार एवं आनंद विहार टर्मिनल में हर बुधवार एवं शुक्रवार को ये रद्द रहेगी.