Indian Railways : अब ट्रेन सफर में WhatsApp के जरिए बैठे-बैठे मंगा सकेंगे खाना, जानें कैसे करें आर्डर ?

Indian Railways और IRCTC मिलकर यात्रियों की सुविधाओं के लिए लगातार काम किया जाता रहा है। हालांकि बीते कई महीनों में रेलवे और आईआरसीटीसी ने कई न‍ियमों में बदलाव क‍िया है, जिससे यात्रियों को सफर में आसानी होती है। इसी क्रम में IRCTC एक बार फिर से यात्रियों को लिए नई सुविधा लाई है, जिसका फायदा सभी यात्रियों को निश्चित रूप से होगा।

अब WhatsApp से कर सकेंगे खाना ऑर्डर

अब WhatsApp से कर सकेंगे खाना ऑर्डर अब इस नई सुविधा के जरिए आप रेल यात्रा के दौरान ट्रेन में बैठे बैठे वॉट्सएप से खाना मंगा पाएंगे। ये सर्विस IRCTC की फूड डिलीवरी सर्विस जूप (Zoop) और जियो हैप्टिक ने मिलकर शुरू की है। अभी इस देशभर में लगभग 100 से ज्‍यादा स्टेशन पर शुरू कर दिया गया है। यात्र‍ियों की तरफ से म‍िलने वाले र‍िस्‍पांस के आधार पर इस सुव‍िधा को दूसरे स्‍टेशनों पर भी शुरू क‍िया जाएगा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *