Indian Railways : गुवाहाटी से जम्मूतवी के बीच 31 अगस्त को चलेगी स्पेशल ट्रेन


बरौनी यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर गुवाहाटी से जम्मूतवी के लिए एक वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाने का निर्णय लिया गया है।यह स्पेशल ट्रेन गुवाहाटी से दिनांक 31अगस्त को परिचालित की जायेगी।गाड़ी संख्या 05612 गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल दिनांक 31.08.2022 को गुवाहाटी से 08.30 बजे खुलकर 21.20 बजे कटिहार, 22.28 बजे नौगछिया, 23.35 बजे खगड़िया, अगले दिन 00.50 बजे बरौनी, 03.30 बजे हाजीपुर, 05.55 बजे छपरा रूकते हुए 02.09.2022 को 09.45 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।

यह स्पेशल ट्रेन गुवाहाटी से खुलकर कामाख्या, गोपलपारा टाउन,न्यू बोगांईगांव,न्यू अलीपुरद्वार,न्यू कूच बिहार,रानीनगर जलपाईगुड़ी,न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज,कटिहार,नौगछिया, खगड़िया,बरौनी,हाजीपुर,छपरा, सिवान, गोरखपुर, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, रूड़की, सहारनपुर, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जलंधर कैंट, पठानकोट कैंट स्टेशनों पर रूकते हुए जम्मूतवी पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 14 कोच होंगें।उक्त जानकारी हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने दी।

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *