न्यूज नालंदा – मलमास मेला: दूसरे शाही स्नान में उमड़ा आस्था का सैलाब

मलमास मेला के दूसरे शाही स्नान को लेकर देर रात से ही साधु संत और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी । जिला प्रशासन द्वारा साधु संतो की टोली और आम लोगों के लिए बेहतर इंतजाम किए गए है जिस कारण श्रद्धालुओं ने ब्रह्मकुण्ड और सप्तधारा कुंड के गर्म जल में आसानी से स्नान और पूजा अर्चना कर परिवार के सुखमय जीवन की कामना की।
इस मौके पर सिमरिया धाम के पीठाधीश्वर फलहारी बाबा ने बताया कि शाही स्नान या पर्व स्नान का बहुत बड़ा महत्व है । मलमास माह में आज के दिन राजगीर के ब्रह्मकुण्ड और अन्य गर्म कुंड में स्नान करने से पाप से मुक्ति मिल जाती है और लोग भाव सागर को पार करते हैं।
मौके पर डीएम शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा स्वयं विधि व्यवस्था और अन्य सुविधाओं का जायजा लेते दिखे। इस मौके पर उन्होनें कहा कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत न हो ऐसी व्यवस्था की गई है। अधिकारियों, पुलिस जवान, आपदा मित्र मुस्तैदी से तैनात हैं ।

न्यूज नालंदा – मलमास मेला: दूसरे शाही स्नान में उमड़ा आस्था का सैलाब

See also  मठों, मंदिरों,धार्मिक संस्थाओं के महंतो, पुजारियों,साधुओं और सेवकों के जीवन की सुरक्षा के लिए प्रभावी उपाय करने के लिए दायर जनहित पर सुनवाई दूसरे बेंच द्वारा की जाएगी

Leave a Comment