रंगोली प्रतियोगिता में जल हाउस ने मारी बाजी

कंचनपुर स्थित यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली के शुभ अवसर पर बच्चों के बीच रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला में वर्ग नर्सरी से चौथी तथा रंगोली में पांचवीं से दसवीं तक के बच्चों ने भाग लिया तथा अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में जल हाउस प्रथम, अग्नि हाउस द्वितीय, वायु हाउस तृतीय तथा पृथ्वी हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सम्मानित किया गया।

विद्यालय की प्रबंधक निदेशिका डॉक्टर कुमारी प्रीति रंजना ने कहा कि रंगोली प्रतियोगिता से बच्चों में चित्रकारी की भावना एवं कला के प्रति जागरूकता आती है। उन्‍होंने बच्चों की इस कलाकारी की सराहना करते हुए पर्यावरण सुरक्षा हेतु पटाखे न जलाने की अपील की। खासकर खतरनाक पटाखों से परहेज करने की बात कही।

विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने बच्चों को दीपों के पर्व की महत्ता से अवगत कराते हुए कहा कि यह पर्व अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का संदेश देता है और ज्ञान रूपी प्रकाश से जीवन में कष्ट रूपी अंधेरे को समाप्त किया जा सकता है।

इस मौके पर ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय, सुदीप भट्टाचार्य, मोहम्मद अज़हर,दीपक कुमार, ओमप्रकाश, अभिषेक सिंहा,बालमुकुंद पांडेय, कंचन कुमारी, मनोज सिंह,नीतू गुप्ता, पीयूष कुमार मंडल,रीना सिंह,स्नेहा कुमारी, सोनम कुमारी,सुनीता कुमारी,नीलेश कुमार सिंह,बिंदिया कुमारी,संजीत कुमार,सूरज कुमार यादव,शैलेश कुमार, आदि मौजूद थे।

See also  काढणीपश्चात नुकसान विमाभरपाई लाभासाठी दावे दाखल करण्याचे आवाहन

Leave a Comment