जन के कलाकारों ने किया प्रदीप बाल्मीकि का भव्य स्वागत

सतपुड़ा के सिंघम” के नाम से प्राख्यात जाबाज़ मध्य प्रदेश पुलिस अधिकारी( निरक्षक )
प्रदीप बाल्मीकि जी अपने दो सहयोगीप्रवीण ठाकरे एवम डेविड सोलंकिया के साथ नालंदा भ्रमण के क्रम में आज अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल नालंदा स्थित सृजन कार्यालय में पहुंचे जहाँ सृजन के संयोजक अरविंद कुमार,राधा कुमारी, कृपा कुमारी, अंजली,दिनेश, रौशन,रामसेवक आदि कलाकारों ने अंग वस्त्र देकर भव्य स्वागत किया गया वही मौके पर उपस्थित नगर पंचायत सिलाव व नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर लोक गायक भैया अजीत ने अंग वस्त्र एवम भगवान बुद्ध की प्रतिमा देकर अतिथि देवो भव: की परिपाटी को निभाया।

जन के कलाकारों ने किया प्रदीप बाल्मीकि का भव्य स्वागत

मुलाकात के क्रम में सतपुड़ा सिंघम के नाम से प्रख्यात प्रदीप बाल्मीकि ने प्रख्यात लोक गायक भैया अजीत के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।साथ ही उन्होंने कहा कि सबसे पहले भैया अजीत जी को हम बधाई देते है कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर,नालन्दा जैसे नगरपंचायत काब्रांड एंबेसडर है । ये गौरव की बात है ये लगातार अपने टीम के साथ स्वच्छता अभियान एवम डेंगू से बचने संबंधी जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं। और सामाजिक गतिविधियों में जुड़े रहते हैं।जो न्यूज चैनलों के माध्यम से जानकारी मिलते रहती है। सामाजिक संगठन सद्भावना मंच के राष्ट्रीय संयोजक भी हैं ।वे अश्लील गीतों के खिलाफ जन मुहिम भी चला रहे हैं।वे नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण सहित तमाम सामाजिक बुराइयों के खिलाफ कार्यक्रम लगातार चला रहे हैं।

सतपुड़ा सिंघम के साथ सद्भावना मंच (भारत) के संस्थापक दीपक कुमार भी शामिल थे। समाजसेवी दीपक कुमार ने कहा कि नालंदा की धरती ऐसे जांबाज पुलिस अधिकारियों के आगमन से धन्य हो गई। सतपुड़ा सिंघम मध्य प्रदेश पुलिस में पदस्त जांबाज पुलिस अधिकारी के रूप में जाने जाते है।ऐसे पुलिस पदाधिकारी से युवाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत है।

See also  RJD ने भूल सुधारी, पावर में आ गए मृत्युंजय तिवारी, बीजेपी वालों को देंगे करारा जवाब

Leave a Comment