जिला जनता दल यूनाइटेड कार्यालय में जिला जनता दल यूनाइटेड नालन्दा की कार्यकारिणी की बैठक जिला अध्यक्ष सियाशरण ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सियाशरण ठाकुर मुख्य प्रवक्ता धनंजय देव ने कहा कि बैठक में निम्नलिखित चर्चाएं एवं प्रस्ताव पारित हुए।
1. जनता दल यूनाइटेड पार्टी के सर्वमान्य नेता और बिहार के मुख्यमंत्री आदरणीय नीतीश कुमार जी ने अपने एक कर्मचारी पर भरोसा और विश्वास करके दो बार राजसभा भेजा। पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव ( संगठन ) बनाकर संगठन की जिम्मेवारी दी। इसके साथ ही पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर पार्टी का मालिक बना दिया।
2. लेकिन माननीय मुख्यमंत्री जी का यह कर्मचारी खुद उनके ही पीठ में खंजर भोकता रहा और पार्टी को कमजोर करता रहा। जिसका उदाहरण है कि 2010 के विधानसभा चुनाव में जब श्री रामचंद्र प्रसाद सिंह नौकरी कर रहे थे तो पार्टी के 117 विधायक निर्वाचित हुए थे और 2010 के बाद ही पार्टी ने श्री रामचंद्र प्रसाद सिंह को राज्यसभा भेजकर पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव ( संगठन )बनाया। तब से पार्टी का विधानसभा में संख्या बल घटता गया। वर्ष 2015 में 71 विधायक और वर्ष 2020 में मात्र 43 विधायक की जीत कर आए। इस तरह श्री रामचंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में संगठन लगातार कमजोर होता चला गया और यह माननीय मुख्यमंत्री जी के आंखों में धूल झोंक कर पार्टी के साथ विश्वासघात कर पार्टी को कमजोर करते रहे।
3. जब माननीय मुख्यमंत्री जी की नजर में इनका भंडाफोड़ हो गया और इनको राज्यसभा एवं केंद्रीय मंत्रिमंडल से बाहर होना पड़ा तब से ये जल बिन मछली की तरह तड़प रहे हैं। यह श्रीमान इतिहास के विद्यार्थी रहे हैं। जिस तरह भारत के इतिहास में जयचंद और मीर जाफर गद्दारी के स्थापित प्रतीक हैं उसी तरह इन्होंने भी जदयू के सर्वमान्य नेता आदरणीय नीतीश कुमार जी के साथ वैसा ही किया है। इतिहास गवाह है कि ऐसे भीतरघातियो को कहीं भी शरण नही मिली है। जदयू के कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं बिहार के आम -आवाम
की नजर में यह भी जयचंद और मीर जाफर ही कहलाएंगे।
4. नालन्दा जिला जनता दल यूनाइटेड कार्यकारिणी सर्वसम्मति से ऐसे विश्वासघाती,भीतरघाती एवं एहसानफरोश रामचंद्र प्रसाद सिंह की भर्त्सना करता है तथा सार्वजनिक रूप से एलान करता है कि सौ – सौ जन्म लेकर भी रामचंद्र प्रसाद सिंह उर्फ आरसीपी सिंह कभी भी आदरणीय नीतीश कुमार नहीं हो सकते। जदयू पार्टी एकजुट है तथा हमारे यहां मात्र एक नेता हैं जिनका नाम नीतीश कुमार है आरसीपी सिंह नालंदा के लिए कलंक है पार्टी के गद्दार हैं सभी प्रस्तावों के प्रति जनता दल यू के सदस्यों ने अपनी सहमति हाथ उठाकर व्यक्त की है इस अवसर पर उपाध्यक्ष संजयकांत सिन्हा,विजय कु सिन्हा ,विनोद कु सिंह मो अरशद,रंजीत कुमार,अरविंद कुमार अरविंद पटेल अजय चंद्रवंशी,राजा मुखिया, जनार्दन पंडित,अजय कुमार सुरेश प्रसाद अब्दुल हक,राकेश मुखिया,शैलेंद्र कुमार,रंजीत कुमार, सुल्तान अंसारी, बालमुकुंद यादव,इमरान रिजवी,सुधीर कु सिन्हा,बब्लू सिंह,सुबोध कुमार, उमेश यादव,नरोत्तम कुमार, पवन कु पंकज,मो एहसान खां,संजय कु वर्मा,सुनील कुमार।