जापान की न 1 कंपनी कुबोटा ट्रैक्टर ने पूर्णिया में खोला अपना शो-रूम

 

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

ट्रैक्टर निर्माण में जापान की नंबर 1 कंपनी कुबोटा ने पूर्णिया में अपना ने ब्रांच खोला है। पूर्णिया के मरंगा बाईपास मे शिव ऑटोमोबाइल शोरूम मे कुबोटा ट्रेक्टर का विधिवत उद्घाटन हुआ जिसमें शहर के गणमान्य लोगों के साथ साथ सैकड़ो की संख्या में कृषक मौजूद थे।जिनका स्वागत डीलर पार्टनर विश्वजीत चौधरी और सुरून जी ने किया।इस समारोह में कुबोटा कंपनी के मुख्य अतिथि और कंपनी के डिविजनल हेड एके सुरेश ने रिबन काटकर पूर्णिया डिस्ट्रीब्यूटरशिप का शुभारंभ किया

 कुबोटा ट्रैक्टर के एरिया सेल्स मैनेजर कमल नयन ने बताया यह कंपनी जापान की कंपनी है और यह औरों के मुकाबले सबसे अलग है। किसान को कम खर्च में ज्यादा मुनाफा देती है और यह कुबोटा ट्रैक्टर सभी रेंज में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि कंपनी के पास  21 एचपी से 53 एचपी के ट्रैक्टर उपलब्ध है, जो जापान के डिजाइन किए गए हैं। साथ ही सभी ट्रैक्टर मॉडल 2 डब्ल्यूडी और 4 डब्ल्यूडी दोनों में उपलब्ध है

उन्होंने बताया कि कृषि की अपार संभावनाओं को देखते हुए कुबोटा ने भारत में कृषि यंत्र निर्माण के लिए 10000 करोड़ का निवेश किया है।इस मौके पर कंपनी के एरिया मैनेजर कमल नायक, मैनेजर सुजीत कुमार,  सर्विस हेड सोमाया रंजन दास, सर्विस इंचार्ज श्यामल मिस्त्री डेमोंसट्रेटर  मोहम्मद आसिफ मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *