JDU की तीन दिवसीय बैठक शुरू, CM ने लिया जायजा, ‘देश का PM कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो’ नारे भी लगे

लाइव सिटीज पटना: जनता दल (यूनाइटेड) यानी जेडीयू की तीन दिवसीय राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार से पटना में शुरू हो गई है. देशभर के नेता इसके लिए पटना पहुंचे हैं और आगामी 4 सितंबर को इस तीन दिवसीय बैठक के समापन होगा. राष्ट्रीय कार्यकारिणी व राष्ट्रीय परिषद और राज्य कार्यकारिणी की बैठक 3 और 4 सितंबर 2022 को प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार होने के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रदेश कार्यालय पहुंचे और उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही आवश्यक निर्देश दिए.

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मुख्यमंत्री को बैठक के संदर्भ में की गयी तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे कार्यालय का भ्रमण कर तमाम व्यवस्था हो देखा-जाना और समझा. साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिया. जदयू कार्यकर्ताओं में इस बैठक को लेकर काफी उत्साह है. पूरे पार्टी कार्यालय को सजाया गया है. इस अवसर को खास बनाने के लिए पार्टी ने अपने होर्डिंग और पोस्टर भी बदले हैं जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

प्रदेश कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सह विधान पार्षद रवीन्द्र प्रसाद सिंह, मुख्य सचेतक विधान पार्षद संजय सिंह उर्फ गांधीजी, प्रदेश मुख्यालय प्रभारी उपाध्यक्ष डॉ नवीन आर्य चंद्रवंशी, मुख्यालय महासचिव मुत्युंजय कुमार सिंह, लोक प्रकाश सिंह, मुख्यालय सचिव मनीष कुमार, वासुदेव कुशवाहा, मुख्य प्रवक्ता विधान पार्षद नीरज कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, प्रवक्ता एवं कार्यकर्तागण की भारी भीड़ आज सुबह से ही जुटी हुई थी. मुख्यमंत्री के एकाएक पार्टी कार्यालय पहुंचते ही गगनभेदी जयकारे से पूरा कार्यालय गूंज उठा.

See also  शिक्षा हित में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया एवं सेवा शर्तों में सुधार करने का सुझाव

बता दें कि जनता दल (यूनाइटेड) यानी जेडीयू की तीन दिवसीय राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार से पटना में शुरू हो गई है. देशभर के नेता इसके लिए पटना पहुंचे हैं और आगामी 4 सितंबर को इस तीन दिवसीय बैठक के समापन होगा. वहीं इस बैठक में पार्टी की ओर से सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने की खबरें भी चर्चा में हैं. इस बीच गुरुवार को सीएम नीतीश जब इस बैठक का जायजा लेने पहुंचे तो वहां कार्यकर्ताओं ने ‘देश का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो’ के नारे भी लगाए. वहीं नीतीश कुमार को पीएम प्रोजेक्ट करने की ओर संकेत करते हुए कई पोस्टर जदयू कार्यालय में लगाए गए हैं.

The post JDU की तीन दिवसीय बैठक शुरू, CM ने लिया जायजा, ‘देश का PM कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो’ नारे भी लगे appeared first on Live Cities.

Leave a Comment