जदयू ने जनसंबाद यात्रा को लेकर की बैठक

अगामी 18 नवंबर को में बिहार प्रदेश द्वारा आयोजित का जनसंवाद कार्यक्रम की सफलता को लेकर रविवार को बिहार शरीफ के गढ़पर स्थित जदयू नगर उपाध्यक्ष के भवानी सिंह के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे दर्जनों कार्यकता ने भाग लिया।इस बैठक की अध्यक्षता जदयू नगर उपाध्यक्ष भवानी सिंह के द्वारा किया गया। इस मौके पर जदयू नेता भवानी सिंह ने कहा कि आगामी 18 नवंबर को जनसंवाद यात्रा के क्रम में पूर्व सांसद मीना सिंह जदयू एमएलसी संजय सिंह एवं अन्य गणमान्य लोग जनसंवाद यात्रा कार्यक्रम के क्रम में बिहारशरीफ में कार्यक्रम आयोजित है। यह कार्यक्रम बिहार शरीफ टाउन में 18 नवंबर को प्रस्तावित है।

इसी जनसंवाद यात्रा कार्यक्रम को लेकर बिहारशरीफ गढ़पर स्थित भवानी सिंह के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी जदयू कार्यकर्ताओं ने यह तय किया है कि इस जनसंवाद यात्रा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर तरीके से प्रयास करेंगे और इस कार्यक्रम को पूरे जिले में संपन्न कराने का प्रयास करेंगे। जदयू नेता भवानी सिंह ने कहा कि आगामी 18 नवंबर को बिहारशरीफ के टाउन हॉल में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में इस बैठक में सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजना एवं सामाजिक समरसता पर भी चर्चा की जाएगी।

इस बैठक में शंभू सिंह, जीवनबाबू राजपूत, बबलू सिंह, विरण सिंह, अशोक कुमार,रवि सिंह के अलावे कई गण्यमान लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *