न्यूज नालंदा – जदयू कार्यकर्ता के बेटे की हत्या, चश्मदीद ने किया कारणों का खुलासा…

तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के दनियावां खंधा में शुक्रवार की रात बदमाशों कॉल कर जदयू कार्यकर्ता के बेटे को बुलाया। फिर गोली मार व चाकू से गोदकर उसकी हतया कर दी। गोली की आवाज से हत्या का खुलासा हुआ। मृतक जदयू कार्यकर्ता संजय प्रसाद का 24 वर्षीय विद्युतकर्मी पुत्र सोनम भारती उर्फ बिट्‌टू पटना के गायघाट में टेक्निशियन के पद पर कार्यरत था। कॉल आने पर युवक अपने दोस्त नवीन के साथ गया था। घटना का चश्मदीद होने के कारण पुलिस युवक को हिरासत में ले ली। पुछताछ में चश्मदीद ने खुलासा किया कि प्रेम प्रसंग में घटना हुई।

न्यूज नालंदा – जदयू कार्यकर्ता के बेटे की हत्या, चश्मदीद ने किया कारणों का खुलासा…

घटना की सूचना के बाद डीएसपी व थानाध्यक्ष दलबल के साथ गांव पहुंचकर जांच में जुट गए। चश्मदीद नवीन को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई। युवक ने खुलासा किया कि प्रेम प्रसंग में वारदात को अंजाम दिया गया। अगली सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां सासंद कौशलेंद्र कुमार पहुंचे। सांसद ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी।
हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक ने खुलासा किया कि प्रेम-प्रसंग में वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *