Jio यूजर्स की आई मौज! महज 30 रुपये में 90 दिनों तक हर दिन 2GB डेटा और अनलिमिटेड Calling..

न्यूज़ डेस्क : देश में कई टेलीकॉम कंपनियां बेहतर काम कर रही है। इसमें रिलायंस जिओ क्विक एक्शन लेने को लेकर मार्केट में काफी प्रचलित है। भारत में 4G लाने वाली यह कंपनी लोगों के दिल पर राज करती है। इसके कई प्लांस है। इनमें कई लंबी वैधता वाली प्लान जैसे 84 और 90 दिनों के लिए भी है।

इनमें बेसिकली 2 प्लांस हैं जो 719 और 749 रूपये में आता है। इन दोनों प्लान के बीच में है 30 रूपये का ही अंतर है।। लेकिन दोनों प्लान में मिलने वाली बेनिफिट्स को देखें तो काफी अंतर देखा जा सकता है। तो आइए विस्तार से जानते हैं।

Table of Contents

Jio 749 रुपये का Plan

Jio 749 रुपये का Plan

जियो का 749 रुपये वाला प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में डेली 2 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। इस तरह यूजर्स को कुल 180 जीबी डेटा मिलता है। साथ ही 90 दिनों के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा डेली अनलिमिटेड 100SMS के साथ Jio TV, Jio Cinema, Jio Security और Jio Cloud का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Jio 719 रुपये का Plan

Jio 719 रुपये का Plan

जियो के 719 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यानी इस प्लान में जियो के 749 रुपये वाले प्लान से 6 दिन कम वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में भी रोजाना 2GB डाटा के हिसाब से कुल 168GB डाटा मिलता है जो 749 रुपये वाले प्लान से 12GB कम है। साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा JioTV, Jio Cinema, Jio Security और Jio Cloud का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

See also  शिक्षक दिवस पर अपने शिक्षकों को याद करते हुए

Leave a Comment