न्यूज नालंदा – सुल्तानपुर में निकाली कलश शोभा यात्रा ….. –

प्रदीप – 7903735887 

रहुई प्रखंड के सुल्तानपुर गांव के शिव मंदिर में 24 घंटे के अखंड-कीर्तन का समापन रविवार को की गई। अखंड-कीर्तन शुरू होने से पहले 301 श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से कलश शोभायात्रा निकाली। कलश यात्रा सुल्तानपुर गांव के शिव मंदिर से निकाली गई। थाना के पास तालाब से कलश में जल भरकर गांव का भ्रमण करते हुए वापस शिव मंदिर पहुंची। आयोजकों ने बताया कि अखंड कीर्तन के दौरान पुरानी परंपरा के अनुसार पूरे गांव में चूल्हा नहीं जला । चार कीर्तन मंडली शामिल हुईं। सभी कीर्तन मंडली के लिए फलाहार की पुख्ता व्यवस्था की गई थी। पारस ठाकुर, रंजीत कुमार, बिलास बिंद, मुनेश्वर चौधरी, संजय प्रसाद, जनार्दन पंडित, संटू मुखिया, कमलेश कुमार, मसुदन रविदास व अन्य शामिल थे।

 




4

Table of Contents

See also  भाजपा के सरकार में रहते हुआ था जातीय जनगणना कराने का निर्णय: सुशील मोदी

Leave a Comment