KCR नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव के सामने उठक बैठक कराकर चले गए, गिरिराज सिंह का CM पर बड़ा हमला

लाइव सिटीज पटना: बिहार के बेगूसराय से सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेलंगाना सीएम केसीआर के बिहार दौरे को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केसीआर बिहार आकर नीतीश कुमार को भरी सभा में हमारे मुख्यमंत्री का चीर हरण करके चला गया, उठक बैठक कर चले गए. यह बदनामी बिहार की आवाम की हुई है यह मुख्यमंत्री की बदनामी नहीं है. गिरिराज सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि यह दृश्य किसी से छुपा हुआ नहीं है. मुझे लग रहा था कि शायद केसीआर नीतीश बाबू की नाम की घोषणा करेंगे.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जब भाजपा से अलग होकर प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने के लिए नीतीश बाबू गए तो पहला नाम डंका पीटा कि केसीआर का फोन आया. लगा कि यह केसीआर का फोन नहीं है बल्कि यूनाइटेड नेशन का फोन आ गया. कौन प्रधानमंत्री का उम्मीदवार है यह पता चल गया केसीआर वह भी उम्मीदवार हैं, नीतीश बाबू भी उम्मीदवार हैं कोई किसी का समर्थक नहीं है ना कोई प्रस्तावक है. सभी उम्मीदवार ही हैं, लेकिन बंद कमरे में जो बात हुई यह जो मुझे विश्वस्त सूत्रों से पता चला है वह डराने वाला हुआ है.

गिरिराज सिंह ने कहा कि तुष्टीकरण नीतियों पर चर्चा हुई है जो केसीआर वहां सर तन से अलग करवाने का आंदोलन चला रहे हैं. उसी तरह नीतीश बाबू के राज में भी जब हम शासन में थे तब भी हम ने विरोध किया था पीएफआई का बिहार एक स्लीपर सेल बन रहा है. कमरे में जो घोषित हुआ है वह हुआ है सर तन से जुदा करने का अभियान चलाया हूं आप इस्लामिक कानून लगा रहे हैं. बिहार में देश में यह आंदोलन चलेगा और हिंदू मुक्त भारत अभियान चलाएंगे जो भारत को कबूल नहीं है.

पटना में नीतीश कुमार के समर्थन में लगाए गए पोस्टर के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि यह कौन जुमला कौन सा आश्वासन मैं पहले भी कहा था और आज भी चुनौती के साथ कर रहा हूं मुख्यमंत्री जी आपके पेट में और लालू प्रसाद के पूरे परिवार के पेट में दर्द हो रहा है. नीतीश कुमार और लालू यादव ओवैसी की राजनीति करते हैं जबकि नरेंद्र मोदी गरीबों की बात करते हैं आप पोस्टर लगाएं लेकिन किसी राजनीतिक दल के गठबंधन से किसी को वोट नहीं मिलता है. वोट जनता के पास में है. जनता जिसको आशीर्वाद देती है वही भारत का प्रधानमंत्री बनेगा. 13 में भी तो नीतीश कुमार अलग हुए थे.

गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश बाबू आज तक सीएम मटेरियल नहीं बन पाए जो 2000 में भाजपा ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया लेकिन हम प्रधानमंत्री इनको नहीं बना सकते हैं और यह अंतिम मुख्यमंत्री हैं आगे वह मुख्यमंत्री भी नहीं बनेंगे. इतने साल राज्य करने के बाद एक बार भी अकेले दम पर सरकार नहीं बना पाए. पूरे देश के इतिहास में कोई मुख्यमंत्री ऐसा नहीं होगा जो इतने दिन तक मुख्यमंत्री रहने के बाद अपनी सरकार नहीं बनाई होगी. जो मुख्यमंत्री का मटेरियल नहीं बन पाया तो पीएम मैटेरियल क्या होगा, पीएम किसी कार्यालय में प्रोजेक्ट होता है. पोस्टर पर प्रोजेक्ट होता है आज नरेंद्र मोदी गरीबों के लिए जीता है मरता है पूरी दुनिया में उसने दिखा दिया है.

वहीं गिरिराज सिंह ने यूपी में मदरसों के सर्वे के सवाल पर कहा कि मदरसा का सर्वे उत्तर प्रदेश में योगी जी करा रहे हैं मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं. उनके मंत्री ने कहा है कि गरीब मुसलमान को अच्छी शिक्षा मिले विज्ञान युक्त शिक्षा मिले हम सर्वे करेंगे. पेट में दर्द हो रहा है जो तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं. कट्टरपंथी राजनीति करते हैं उनको पेट में दर्द हो मैं तो कहता हूं बिहार में भी बिहार नेपाल से जुड़ा हुआ है सीमा है बिहार बांग्लादेश से सीमा सटा हुआ है. इसलिए यहां भी हार मदरसे का हर मस्जिदों का सर्वे होना चाहिए. यह कौन रजिस्टर्ड है कौन अन रजिस्टर्ड है कौन इसमें रोहिंग्या है. कौन बाहरी है घुसपैठिए है. आज राज्य और देश के लिए जरूरी है. बिहार सरकार को यह काम करना चाहिए .यह सरकार नहीं करती है इसका मतलब है तुष्टिकरण की राजनीति और चला है.

The post KCR नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव के सामने उठक बैठक कराकर चले गए, गिरिराज सिंह का CM पर बड़ा हमला appeared first on Live Cities.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *