न्यूज नालंदा – फिरौती के लिए दो युवकों का अपहरण, परिजन से वसूले साढ़े 7 लाख …..

मानपुर थाना क्षेत्र के मसानी-गोनावां पुल के पास मंगलवार को नकाबपोश अपराधियों ने दो युवकों का अपहरण कर लिया। उनके परिजनों से फिरौती के रूप में 15 लाख रुपये मांगे। परिजनों से साढ़े सात लाख रुपये वसूलने के बाद भी दोनों को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे। आखिरकार, दोनों युवकों को बुधवार को पुलिस ने अपहर्ताओं की चंगुल से मुक्त कराया। बदमाशों ने दोनों को लाठी-डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया। जख्मी पलनी गांव निवासी मानिकचंद प्रसाद के 17 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार व राघो चौधरी के 26 वर्षीय पुत्र छोटू चौधरी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
अपहृत छोटू ने बताया कि वह कुंदन के साथ चाउमिन खाने के लिए मानपुर गया था। वहां से दोनों पैदल ही पलनी गांव लौट रहे थे। इसी दौरान गोनावां-मसानी पुल के पास आठ नकाबपोट बदमाशों ने पिस्तौल की नोंक पर उन्हें कार में बैठा लिया। दोनों को कार में बैठाकर अनजान जगह ले गये। वहां बंदूक के कुंदे व लाठी से उन्हें पीटा गया। इसके बाद बदमाशों ने परिजनों से फिरौती की मांग की।

न्यूज नालंदा – फिरौती के लिए दो युवकों का अपहरण, परिजन से वसूले साढ़े 7 लाख …..

छोटू चौधरी के भाई व बहनोई ने बताया कि फोन से बात होने के बाद बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर में बदमाशों को सात लाख रुपये नकद दिये गये। 50 हजार रुपये बदमाशों के अकाउंट पर ट्रांसफर किये गये। कर्ज लेकर बदमाशों को रुपये दिये गये हैं। जिस अकाउंट में रुपये ट्रांसफर किये गये वह किसी नीरज के नाम से है।

रुपये लेकर भी नहीं छोड़ा:

रुपये लेकर भी बदमाशों ने दोनों को नहीं छोड़ा। बल्कि, आठ लाख की मांग करने लगे। इसके बाद मानपुर थाना में आवेदन दिया गया। आवेदन मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की। मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों को नूरसराय थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव की नदी के पास से स्थानीय पुलिस की मदद से बरामद कर लिया गया। हालांकि, बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगे। सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। बदमाशों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है |

 

 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *